ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर यूनाईटेड ईपीएल में फिर शीर्ष पर पहुंचा, सिटी भी जीती - EPL

फुल्हम के खिलाफ इस जीत से यूनाईटेड के 19 मैचों में 40 अंक हो गए हैं और वो मैनचेस्टर सिटी और लीस्टर सिटी को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

Manchester united reaches on top of the league, city wins too
Manchester united reaches on top of the league, city wins too
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:14 PM IST

लंदन : पॉल पोग्बा के निर्णायक गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने पिछड़ने के बाद वापसी करके फुल्हम को 2-1 से हराया और इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़े: सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर रोनाल्डो, बने इतिहास के महानतम गोल स्कोरर

पोग्बा ने 65वें मिनट में पेनल्टी क्षेत्र के करीब से करारा शॉट जमाया जो फुल्हम के गोलकीपर अल्फोंस एरियोला को छकाकर जाली में समा गया.

Manchester united reaches on top of the league, city wins too
मैच के दौरान मैनचेस्टर यूनाईटेड और फुल्हम के खिलाड़ी

फुल्हम ने छठे मिनट में एडमोला लुकमान के गोल से शुरुआती बढ़त बनाई थी. एडिसन कवानी ने 21वें मिनट में बराबरी का गोल किया.

इस जीत से यूनाईटेड के 19 मैचों में 40 अंक हो गये हैं और वो मैनचेस्टर सिटी और लीस्टर सिटी को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है.

लीस्टर सिटी तीसरे स्थान पर खिसक गया है क्योंकि मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को 2-0 से हराकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इन दोनों टीमों के समान 38 अंक हैं लेकिन मैनचेस्टर सिटी गोल अंतर के कारण आगे है.

ये भी पढ़े: VIDEO: रोनाल्डो और मोराटा के गोल की मदद से युवेंट्स ने जीता अपना 9वां इतालवी सुपरकप

मैनचेस्टर सिटी की तरफ से बर्नाडो सिल्वा ने 79वें मिनट में गोल किया जिसके बाद इल्की गंडोगन ने 90वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

लंदन : पॉल पोग्बा के निर्णायक गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने पिछड़ने के बाद वापसी करके फुल्हम को 2-1 से हराया और इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़े: सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर रोनाल्डो, बने इतिहास के महानतम गोल स्कोरर

पोग्बा ने 65वें मिनट में पेनल्टी क्षेत्र के करीब से करारा शॉट जमाया जो फुल्हम के गोलकीपर अल्फोंस एरियोला को छकाकर जाली में समा गया.

Manchester united reaches on top of the league, city wins too
मैच के दौरान मैनचेस्टर यूनाईटेड और फुल्हम के खिलाड़ी

फुल्हम ने छठे मिनट में एडमोला लुकमान के गोल से शुरुआती बढ़त बनाई थी. एडिसन कवानी ने 21वें मिनट में बराबरी का गोल किया.

इस जीत से यूनाईटेड के 19 मैचों में 40 अंक हो गये हैं और वो मैनचेस्टर सिटी और लीस्टर सिटी को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है.

लीस्टर सिटी तीसरे स्थान पर खिसक गया है क्योंकि मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को 2-0 से हराकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इन दोनों टीमों के समान 38 अंक हैं लेकिन मैनचेस्टर सिटी गोल अंतर के कारण आगे है.

ये भी पढ़े: VIDEO: रोनाल्डो और मोराटा के गोल की मदद से युवेंट्स ने जीता अपना 9वां इतालवी सुपरकप

मैनचेस्टर सिटी की तरफ से बर्नाडो सिल्वा ने 79वें मिनट में गोल किया जिसके बाद इल्की गंडोगन ने 90वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.