मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने डेनमार्क के मिडफील्डर डॉनी वैन डी बीक के साथ करार पूरा करने की घोषणा की है. 23 वर्षीय बीक इससे पहले अजाक्स टीम का हिस्सा थे. उन्होंने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ पांच साल का करार किया है. उनके पास अपने करार को आगे बढ़ाने का भी विकल्प होगा.
बीक ने 2015 में अपनी पहली टीम के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने अजाक्स के लिए अब तक कुल 175 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 गोल किए हैं.
-
Suits you, @Donny_Beek6 😉👍#MUFC pic.twitter.com/qlvxXHLXdO
— Manchester United (@ManUtd) September 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Suits you, @Donny_Beek6 😉👍#MUFC pic.twitter.com/qlvxXHLXdO
— Manchester United (@ManUtd) September 2, 2020Suits you, @Donny_Beek6 😉👍#MUFC pic.twitter.com/qlvxXHLXdO
— Manchester United (@ManUtd) September 2, 2020
बीक अपनी पुरानी टीम अजाक्स के साथ 2019 में केएनवीबी कप जीत चुके हैं.
अजाक्स ने इस बात की जानकारी दी कि नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम के इस मिडफील्डर के लिए युनाइटेड के साथ उनका 39 मिलियन यूरो (46 मिलियन डॉलर) और एड ऑन्स के साथ अतिरिक्त 5 मिलियन यूरो (6 मिलियन डॉलर) का सौदा हुआ है.
बीक ने इस करार को पूरा करने के बाद कहा, " मैं ये बयां नहीं कर सकता कि इस तरह के अद्भुत इतिहास के वाले क्लब में शामिल होने का अवसर कितना अविश्वसनीय है. मैं अजाक्स में सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा. मैं वहां पला-बढ़ा हूं और क्लब के साथ मेरा हमेशा एक खास रिश्ता रहेगा."
वैन डी बीक ने अपनी नई टीम से नंबर 34 की जर्सी मांगी है क्योंकि वो पूर्व अजाक्स टीम के साथी अब्देलहाक नूरी को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. नूरी को 2017 के प्री-सीजन मैच के दौरान एक कार्डियक अटैक आया था और वो गिर पड़े थे, जिस वजह से उन्हें गंभीर और स्थायी दिमागी क्षति पहुंची और उनका कैरियर छोटा रह गया.