मैनचेस्टर: मैनचेस्टर युनाइटेड और चेल्सी के बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेला गया मुकाबला बिना किसी गोल के गोलरहित ड्रॉ रहा.
शनिवार को खेले गए इस मैच के ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. इससे चेल्सी अब छह मैचों में नौ अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है जबकि युनाइटेड पांच मैचों में सात अंकों के साथ 15वें नंबर पर है.
-
The points are shared at Old Trafford 🤝#MUNCHE pic.twitter.com/wqk76hiftJ
— Premier League (@premierleague) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The points are shared at Old Trafford 🤝#MUNCHE pic.twitter.com/wqk76hiftJ
— Premier League (@premierleague) October 24, 2020The points are shared at Old Trafford 🤝#MUNCHE pic.twitter.com/wqk76hiftJ
— Premier League (@premierleague) October 24, 2020
युनाइटेड की टीम 1972-73 सीजन के बाद से पहली बार लीग के पहले तीन मैचों में से एक भी मैच जीतने सफल नहीं रही है. टीम को अपना अगला मुकाबला बुधवार को लिपजिग के साथ खेलना है.
लीग के एक अन्य मैच में वेस्ट हैम युनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. वेस्ट हैम के लिए एंटोनियो ने 18वें मिनट में जबकि मैनचेस्टर सिटी के लिए फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया.