ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी के लीजेंड कोलिन बेल का 74 साल की उम्र में निधन

'कोलिन द किंग' के नाम से मशहूर इंग्लैंड के महान फुटबॉलर कोलिन बेल के निधन पर उनके पूर्व मैनचेस्टर सिटी ने दुख जताया है और उन्हें श्रद्धंजलि दी है.

कोलिन बेल
कोलिन बेल
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:07 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के लीजेंड कोलिन बेल का कोविड से संबंधित बीमारी के कारण 74 साल की उम्र में निधन हो गया. बेल को सिटी के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने क्लब के लिए 501 मैच खेले और 153 गोल किए. वह क्लब के साथ 13 साल तक रहे.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए भी 48 मैच खेले. वह 1975 में चोट के कारण काफी परेशान रहे.

'कोलिन द किंग' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी के नाम पर एतिहाद स्टेडियम का स्टैंड रखने के लिए प्रशंसकों ने वोट किया और उनका नाम अभी भी कई बार मैच में लिया जाता है.

रोनाल्डो ने तोड़ा पेले का बड़ा रिकॉर्ड तो मचा बवाल, पूर्व फुटबॉलर ने बदला अपना इंस्टाग्राम बायो!

सिटी के चेयरमैन खालदून अल मुबारक ने बेल को श्रद्धंजलि देते हुए कहा, "कोलिन बेल मैनचेस्टर सिटी के महानतम खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और यह काफी दुखदायी खबर है क्योंकि उनका जाना क्लब से जुड़े हर इंसान को प्रभावित करेगा."

  • "Few would argue that alongside today’s modern-day legends, Bell is regarded as one - if not the - greatest player that Manchester City has ever had - and with good reason."

    🔷 #ManCity | https://t.co/axa0klD5re

    — Manchester City (@ManCity) January 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उनके पूर्व मैनेजर और टीम के साथियों से लगातार संपर्क में रहा. मैं इसे लेकर स्पष्ट हूं कि कोलिन का उन सभी के दिनों में काफी सम्मान था. एतिहाद स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड उनकी अहमियत के बारे में बताता है और साथ ही क्लब में दिए गए उनके योगदान के बारे में भी."

कोलिन अपने पीछे अपनी पत्नी मैरी, बच्चे जॉन और डॉन को छोड़ गए हैं.

मैनचेस्टर: इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के लीजेंड कोलिन बेल का कोविड से संबंधित बीमारी के कारण 74 साल की उम्र में निधन हो गया. बेल को सिटी के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने क्लब के लिए 501 मैच खेले और 153 गोल किए. वह क्लब के साथ 13 साल तक रहे.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए भी 48 मैच खेले. वह 1975 में चोट के कारण काफी परेशान रहे.

'कोलिन द किंग' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी के नाम पर एतिहाद स्टेडियम का स्टैंड रखने के लिए प्रशंसकों ने वोट किया और उनका नाम अभी भी कई बार मैच में लिया जाता है.

रोनाल्डो ने तोड़ा पेले का बड़ा रिकॉर्ड तो मचा बवाल, पूर्व फुटबॉलर ने बदला अपना इंस्टाग्राम बायो!

सिटी के चेयरमैन खालदून अल मुबारक ने बेल को श्रद्धंजलि देते हुए कहा, "कोलिन बेल मैनचेस्टर सिटी के महानतम खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और यह काफी दुखदायी खबर है क्योंकि उनका जाना क्लब से जुड़े हर इंसान को प्रभावित करेगा."

  • "Few would argue that alongside today’s modern-day legends, Bell is regarded as one - if not the - greatest player that Manchester City has ever had - and with good reason."

    🔷 #ManCity | https://t.co/axa0klD5re

    — Manchester City (@ManCity) January 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उनके पूर्व मैनेजर और टीम के साथियों से लगातार संपर्क में रहा. मैं इसे लेकर स्पष्ट हूं कि कोलिन का उन सभी के दिनों में काफी सम्मान था. एतिहाद स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड उनकी अहमियत के बारे में बताता है और साथ ही क्लब में दिए गए उनके योगदान के बारे में भी."

कोलिन अपने पीछे अपनी पत्नी मैरी, बच्चे जॉन और डॉन को छोड़ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.