ETV Bharat / sports

'मैनचेस्टर सिटी के पास UCL जीतने का सुनहरा मौका' - Real Madrid

दिग्गज फुटबॉलर व्यान रूनी ने कहा है कि चैम्पियंस लीग वो टूर्नार्मेट है जो मैनेजर गार्डियोला जीतना चाहते हैं और सिटी के लिए एक क्लब के तौर पर उसे यूसीएल ट्रॉफी की जरूरत है.

रूनी
रूनी
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 9:07 PM IST

लंदन: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान व्यान रूनी ने कहा है कि मैनचेस्टर सिटी के पास शुक्रवार से दोबारा शुरू हो रही यूईएफए चैम्पियंस लीग (यूसीएल) जीतने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा.

यूसीएल मार्च में कोविड-19 के कारण रोक दी गई थी और रुकने से पहले पेप गार्डियोला की टीम ने अवे मैच में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड को अंतिम-16 में 2-1 से हरा बढ़त ले ली थी.

मैनचेस्टर सिटी
मैनचेस्टर सिटी

रूनी ने कहा, "मैनचेस्टर सिटी के पास चैम्पियंस लीग जीतने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता."

उन्होंने लिखा, "लिवरपूल बाहर हो चुकी है. मेरे विचार में बायर्न म्यूनिख पिछले साल की तुलना में अच्छी नहीं है, और सिटी राउंड-16 में इस समय रियल मैड्रिड पर 2-1 की बढ़त ले चुकी है, इसी के साथ वो दूसरे चरण में जाएगी."

रूनी ने लिखा, "चैम्पियंस लीग वो टूर्नार्मेट है जो गार्डियोला जीतना चाहते हैं और सिटी के लिए एक क्लब के तौर पर उसे इस ट्रॉफी की जरूरत है."

उन्होंने आगे लिखा, एतिहाद स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाने वाला दूसरा चरण काफी अहम होगा. सर्जियो रामोस निलंबित है जो रियल के डिफेंस के लिए बड़ा नुकसान है और मुझे लगता है कि सिटी स्कोर करेगी."

चैम्पियंस लीग
चैम्पियंस लीग

रूनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शुरुआत में रियल मैच को मैनचेस्टर सिटी को कब्जे में लेने देगा और फिर उन्हें काउंटर कर घेरने का प्रयास करेगा.

रूनी आगे लिखते हैं, "फिर भी मेरा दाव सिटी पर है. उन्हें खेल का पीछा नहीं करना पड़ेगा, उन्हें स्कोर नहीं करना है, यहां तक ​​वो 1-0 से हार भी बर्दाश्त कर सकते हैं, और पहले चरण में उन्होंने मैड्रिड को आश्चर्यचकित किया है."

लंदन: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान व्यान रूनी ने कहा है कि मैनचेस्टर सिटी के पास शुक्रवार से दोबारा शुरू हो रही यूईएफए चैम्पियंस लीग (यूसीएल) जीतने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा.

यूसीएल मार्च में कोविड-19 के कारण रोक दी गई थी और रुकने से पहले पेप गार्डियोला की टीम ने अवे मैच में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड को अंतिम-16 में 2-1 से हरा बढ़त ले ली थी.

मैनचेस्टर सिटी
मैनचेस्टर सिटी

रूनी ने कहा, "मैनचेस्टर सिटी के पास चैम्पियंस लीग जीतने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता."

उन्होंने लिखा, "लिवरपूल बाहर हो चुकी है. मेरे विचार में बायर्न म्यूनिख पिछले साल की तुलना में अच्छी नहीं है, और सिटी राउंड-16 में इस समय रियल मैड्रिड पर 2-1 की बढ़त ले चुकी है, इसी के साथ वो दूसरे चरण में जाएगी."

रूनी ने लिखा, "चैम्पियंस लीग वो टूर्नार्मेट है जो गार्डियोला जीतना चाहते हैं और सिटी के लिए एक क्लब के तौर पर उसे इस ट्रॉफी की जरूरत है."

उन्होंने आगे लिखा, एतिहाद स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाने वाला दूसरा चरण काफी अहम होगा. सर्जियो रामोस निलंबित है जो रियल के डिफेंस के लिए बड़ा नुकसान है और मुझे लगता है कि सिटी स्कोर करेगी."

चैम्पियंस लीग
चैम्पियंस लीग

रूनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शुरुआत में रियल मैच को मैनचेस्टर सिटी को कब्जे में लेने देगा और फिर उन्हें काउंटर कर घेरने का प्रयास करेगा.

रूनी आगे लिखते हैं, "फिर भी मेरा दाव सिटी पर है. उन्हें खेल का पीछा नहीं करना पड़ेगा, उन्हें स्कोर नहीं करना है, यहां तक ​​वो 1-0 से हार भी बर्दाश्त कर सकते हैं, और पहले चरण में उन्होंने मैड्रिड को आश्चर्यचकित किया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.