ETV Bharat / sports

अधिकतर खिलाड़ी डरे हुए हैं : सर्जियो एग्युरो - मैनचेस्टर सिटी के स्टार सर्जियो एगुएरो

मैनचेस्टर सिटी के स्टार सर्जियो एगुएरो का कहना है कि चल रहे कोविड-19 महामारी के कारण मैदान पर 'संभावित' वापसी करने से डरे हुए हैं क्योंकि उनके परिवार और बच्चे हैं.

Manchester City and Argentina striker Sergio Aguero
Manchester City and Argentina striker Sergio Aguero
author img

By

Published : May 2, 2020, 10:26 AM IST

ब्यूनस आयर्स : अर्जेटीना के फुटबॉल खिलाड़ी सर्जियो एग्युरो ने कहा है कि प्रीमियर लीग के खिलाड़ी कोरोनावायरस महामारी के कारण मैदान पर वापसी करने से डरे हुए हैं. सीजन पूरा करने के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत आठ जून से हो सकती है.

Manchester City and Argentina striker Sergio Aguero
मैनचेस्टर सिटी के स्टार सर्जियो एगुएरो

मैं अपने घर में कैद हूं

एग्युरो ने अपने देश के टीवी चैनल से कहा, "कई खिलाड़ी डरे हुए हैं क्योंकि उनके परिवार और बच्चे हैं." उन्होंने कहा, "मैं डरा हुआ हूं, लेकिन मैं अपनी प्रेमिका के साथ हूं और मैं दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहता. मैं अपने घर में कैद हूं और अगर मैं किसी को संक्रमित कर सकता हूं तो वो है मेरी प्रेमिका."

उन्होंने कहा, "वो कह रहे हैं कि ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लक्षण होते भी हैं और नहीं भी लेकिन वो आपको संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए मैं घर पर हूं. हो सकता है कि मुझे बीमारी हो और मैं जानता भी नहीं हूं."

Premier League
इंग्लिश प्रीमियर लीग की ट्रॉफी

कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी

ईपीएल को 13 मार्च को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस समय पूरे विश्व में इस बीमारी के कारण तमाम तरह की गतिविधियां रुकी हुई हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की शुरुआत बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों के साथ आठ जून से हो सकती है. लीग के आयोजक जुलाई के अंत तक इस फुटबॉल लीग को खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं. ईपीएल बाकी टूर्नामेंट की तरह मार्च के मध्य में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी.

एग्युरो ने कहा, "जब एक इंसान बीमार होता है तो हम सोचते हैं कि क्या हो रहा है? मुझे उम्मीद है कि जल्दी इसकी दवाई मिलेगी ताकि सभी कुछ खत्म हो जाए."

ब्यूनस आयर्स : अर्जेटीना के फुटबॉल खिलाड़ी सर्जियो एग्युरो ने कहा है कि प्रीमियर लीग के खिलाड़ी कोरोनावायरस महामारी के कारण मैदान पर वापसी करने से डरे हुए हैं. सीजन पूरा करने के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत आठ जून से हो सकती है.

Manchester City and Argentina striker Sergio Aguero
मैनचेस्टर सिटी के स्टार सर्जियो एगुएरो

मैं अपने घर में कैद हूं

एग्युरो ने अपने देश के टीवी चैनल से कहा, "कई खिलाड़ी डरे हुए हैं क्योंकि उनके परिवार और बच्चे हैं." उन्होंने कहा, "मैं डरा हुआ हूं, लेकिन मैं अपनी प्रेमिका के साथ हूं और मैं दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहता. मैं अपने घर में कैद हूं और अगर मैं किसी को संक्रमित कर सकता हूं तो वो है मेरी प्रेमिका."

उन्होंने कहा, "वो कह रहे हैं कि ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लक्षण होते भी हैं और नहीं भी लेकिन वो आपको संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए मैं घर पर हूं. हो सकता है कि मुझे बीमारी हो और मैं जानता भी नहीं हूं."

Premier League
इंग्लिश प्रीमियर लीग की ट्रॉफी

कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी

ईपीएल को 13 मार्च को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस समय पूरे विश्व में इस बीमारी के कारण तमाम तरह की गतिविधियां रुकी हुई हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की शुरुआत बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों के साथ आठ जून से हो सकती है. लीग के आयोजक जुलाई के अंत तक इस फुटबॉल लीग को खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं. ईपीएल बाकी टूर्नामेंट की तरह मार्च के मध्य में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी.

एग्युरो ने कहा, "जब एक इंसान बीमार होता है तो हम सोचते हैं कि क्या हो रहा है? मुझे उम्मीद है कि जल्दी इसकी दवाई मिलेगी ताकि सभी कुछ खत्म हो जाए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.