ब्यूनस आयर्स : अर्जेटीना के फुटबॉल खिलाड़ी सर्जियो एग्युरो ने कहा है कि प्रीमियर लीग के खिलाड़ी कोरोनावायरस महामारी के कारण मैदान पर वापसी करने से डरे हुए हैं. सीजन पूरा करने के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत आठ जून से हो सकती है.
मैं अपने घर में कैद हूं
एग्युरो ने अपने देश के टीवी चैनल से कहा, "कई खिलाड़ी डरे हुए हैं क्योंकि उनके परिवार और बच्चे हैं." उन्होंने कहा, "मैं डरा हुआ हूं, लेकिन मैं अपनी प्रेमिका के साथ हूं और मैं दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहता. मैं अपने घर में कैद हूं और अगर मैं किसी को संक्रमित कर सकता हूं तो वो है मेरी प्रेमिका."
उन्होंने कहा, "वो कह रहे हैं कि ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लक्षण होते भी हैं और नहीं भी लेकिन वो आपको संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए मैं घर पर हूं. हो सकता है कि मुझे बीमारी हो और मैं जानता भी नहीं हूं."
कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी
ईपीएल को 13 मार्च को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस समय पूरे विश्व में इस बीमारी के कारण तमाम तरह की गतिविधियां रुकी हुई हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की शुरुआत बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों के साथ आठ जून से हो सकती है. लीग के आयोजक जुलाई के अंत तक इस फुटबॉल लीग को खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं. ईपीएल बाकी टूर्नामेंट की तरह मार्च के मध्य में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी.
एग्युरो ने कहा, "जब एक इंसान बीमार होता है तो हम सोचते हैं कि क्या हो रहा है? मुझे उम्मीद है कि जल्दी इसकी दवाई मिलेगी ताकि सभी कुछ खत्म हो जाए."