ETV Bharat / sports

Women's Champions League: वोल्फ्सबर्ग को हराकर लियोन ने जीता लगातार पांचवा खिताब - Women's Champions League latest news

लियोन ने फाइनल में वोल्फ्सबर्ग को 3-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियंस लीग का खिताब जीता. वोल्फ्सबर्ग की तरफ से एकमात्र गोल अलेक्स पोप ने किया.

Women's Champions League
Women's Champions League
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 12:12 PM IST

सैन सेबेस्टियन (स्पेन): फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब लियोन ने यूरोप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां खेले गए फाइनल में वोल्फ्सबर्ग को 3-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियंस लीग का खिताब जीता.

लियोन की तरफ से इयुगेनी ली सोमर, साकी कुमागाइ और सारा ब्योर्क गुनार्सडोटिर ने गोल किए जिससे लियोन रिकॉर्ड सातवां खिताब अपने नाम करने में सफल रहा.

Women's Champions League, Lyon vs Wolfsburg
महिला चैंपियंस लीग

वोल्फ्सबर्ग अपने तीसरे खिताब की कवायद में था. उसकी तरफ से एकमात्र गोल अलेक्स पोप ने किया.

वोल्फ्सबर्ग ने इससे पहले 2013 और 2014 में खिताब जीते थे. वोल्फ्सबर्ग को इससे पहले 2016 और 2018 में भी फाइनल में लियोन से हार का सामना करना पड़ा था.

Women's Champions League, Lyon vs Wolfsburg
महिला चैंपियंस लीग

इससे पहलेलियोन ने वेंडी रेनार्ड के 67वें मिनट में हेडर से किए गए गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

लियोन रविवार को वोल्फसबर्ग के खिलाफ लगातार पांचवां खिताब जीतने की कवायद में मैदान पर उतरा था. वोल्फसगर्ब ने मंगलवार को एक अन्य सेमीफाइनल में बार्सिलोना को हराया था.

Women's Champions League, Lyon vs Wolfsburg
महिला चैंपियंस लीग

दोनों टीमों को आखिर में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. पीएसजी की ग्रेस गेयोरो को 66वें जबकि लियोन की निकिता पैरिस को 75वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था.

सैन सेबेस्टियन (स्पेन): फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब लियोन ने यूरोप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां खेले गए फाइनल में वोल्फ्सबर्ग को 3-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियंस लीग का खिताब जीता.

लियोन की तरफ से इयुगेनी ली सोमर, साकी कुमागाइ और सारा ब्योर्क गुनार्सडोटिर ने गोल किए जिससे लियोन रिकॉर्ड सातवां खिताब अपने नाम करने में सफल रहा.

Women's Champions League, Lyon vs Wolfsburg
महिला चैंपियंस लीग

वोल्फ्सबर्ग अपने तीसरे खिताब की कवायद में था. उसकी तरफ से एकमात्र गोल अलेक्स पोप ने किया.

वोल्फ्सबर्ग ने इससे पहले 2013 और 2014 में खिताब जीते थे. वोल्फ्सबर्ग को इससे पहले 2016 और 2018 में भी फाइनल में लियोन से हार का सामना करना पड़ा था.

Women's Champions League, Lyon vs Wolfsburg
महिला चैंपियंस लीग

इससे पहलेलियोन ने वेंडी रेनार्ड के 67वें मिनट में हेडर से किए गए गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

लियोन रविवार को वोल्फसबर्ग के खिलाफ लगातार पांचवां खिताब जीतने की कवायद में मैदान पर उतरा था. वोल्फसगर्ब ने मंगलवार को एक अन्य सेमीफाइनल में बार्सिलोना को हराया था.

Women's Champions League, Lyon vs Wolfsburg
महिला चैंपियंस लीग

दोनों टीमों को आखिर में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. पीएसजी की ग्रेस गेयोरो को 66वें जबकि लियोन की निकिता पैरिस को 75वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.