ETV Bharat / sports

लिवरपूल के मेटिप अंतिम 7 मैच से बाहर - UEFA Champions League

इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने कोच जुर्गेन क्लॉप की देख रेख में 30 साल के बाद ईपीएल खिताब जीता है.

डिफेंडर जोएल मेटिप
डिफेंडर जोएल मेटिप
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:34 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का ऐतिहासिक खिताब जीतने वाली टीम लिवरपूल के डिफेंडर जोएल मेटिप पैर की चोट के कारण लीग के बाकी बचे मैचों से बाहर रहेंगे. क्लब ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

सेंटर बैक मेटिप इस महीने की शुरुआत में एवर्टन के खिलाफ खेले गए ड्रॉ मैच में चोटिल हो गए थे.

डिफेंडर जोएल मेटिप
डिफेंडर जोएल मेटिप

मेटिक ने क्लब की वेबसाइट पर कहा,"इस सीजन मैं मैदान पर वापस नहीं लौट पाऊंगा, लेकिन अगले सीजन में मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द टीम से जुड़ जाऊंगा."

चोट के बाद मेटिप
चोट के बाद मेटिप
लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप अपनी टीम द्वारा 30 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के बाद सातवें आसमान पर हैं. गुरुवार रात चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराने के बाद लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.
कोच जुर्गेन क्लॉप
कोच जुर्गेन क्लॉप


लिवरपूल 30 साल बाद अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही है. क्लॉप की टीम ने दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर 23 अंकों की बढ़त के साथ ये खिताब अपने नाम किया.



लिवरपूल का ये 19वां खिताब है और लीग में उसे अभी सात मैच और खेलने हैं.


एनफील्ड क्लब ने बुधवार को कोविड-19 के बाद खेले गए अपने पहले घरेलू मैच में क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से हराया था.


जर्मनी के क्लॉप के मार्गदर्शन में लिवरपूल इंग्लैंड, यूरोप और विश्व की विजेता बनी है. उसने पहले ही यूईएफए चैम्पियंस लीग-2019 का खिताब और फीफा क्लब विश्व कप जीता है.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का ऐतिहासिक खिताब जीतने वाली टीम लिवरपूल के डिफेंडर जोएल मेटिप पैर की चोट के कारण लीग के बाकी बचे मैचों से बाहर रहेंगे. क्लब ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

सेंटर बैक मेटिप इस महीने की शुरुआत में एवर्टन के खिलाफ खेले गए ड्रॉ मैच में चोटिल हो गए थे.

डिफेंडर जोएल मेटिप
डिफेंडर जोएल मेटिप

मेटिक ने क्लब की वेबसाइट पर कहा,"इस सीजन मैं मैदान पर वापस नहीं लौट पाऊंगा, लेकिन अगले सीजन में मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द टीम से जुड़ जाऊंगा."

चोट के बाद मेटिप
चोट के बाद मेटिप
लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप अपनी टीम द्वारा 30 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के बाद सातवें आसमान पर हैं. गुरुवार रात चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराने के बाद लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.
कोच जुर्गेन क्लॉप
कोच जुर्गेन क्लॉप


लिवरपूल 30 साल बाद अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही है. क्लॉप की टीम ने दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर 23 अंकों की बढ़त के साथ ये खिताब अपने नाम किया.



लिवरपूल का ये 19वां खिताब है और लीग में उसे अभी सात मैच और खेलने हैं.


एनफील्ड क्लब ने बुधवार को कोविड-19 के बाद खेले गए अपने पहले घरेलू मैच में क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से हराया था.


जर्मनी के क्लॉप के मार्गदर्शन में लिवरपूल इंग्लैंड, यूरोप और विश्व की विजेता बनी है. उसने पहले ही यूईएफए चैम्पियंस लीग-2019 का खिताब और फीफा क्लब विश्व कप जीता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.