ETV Bharat / sports

EPL में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, लिवरपूल जीता, चेलसी ने ड्रॉ खेला - chelsea win

लिवरपूल और शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच अब अंतर कम हो गया है. वहीं यूरोपीय चैम्पियन चेलसी अब सिटी से चार अंक पीछे है. चेलसी ने पिछले पांच में से महज दो मैच जीते हैं.

Liverpool win, Chelsea draw in case of increased corona transition in EPL
Liverpool win, Chelsea draw in case of increased corona transition in EPL
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 2:07 PM IST

लंदन: लिवरपूल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में न्यूकैसल को 3-1 से हरा दिया जबकि चेल्सी ने खिलाड़ियों की चोटों से प्रभावित एवर्टन से 1-1 से ड्रॉ खेला.

लिवरपूल और शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच अब अंतर कम हो गया है. वहीं यूरोपीय चैम्पियन चेलसी अब सिटी से चार अंक पीछे है. चेलसी ने पिछले पांच में से महज दो मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से EPL मैच स्थगित

इस बीच कई टीमों में ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बीच अनेक मैच रोज स्थगित हो रहे हैं. एक सप्ताह में नौ मैच स्थगित हो चुके हैं.

लिवरपूल और चेलसी के भी तीन तीन खिलाड़ी संक्रमण के कारण उपलब्ध नहीं थे.

इसके अलावा रियाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के चार और खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

स्पेन के इस क्लब ने बताया कि गेरेथ बेल, मार्को असेंसियो, रौद्रिगो और आंद्रेइ लुनिन के अलावा एक सहायक कोच डेविड एंसेलोटी भी संक्रमित पाये गए हैं.

डेविड मुख्य कोच कार्लो एंसेलोटी का बेटा है. इससे पहले लुका मोडरिच और मार्शेलो पॉजिटिव पाये गए थे.

लंदन: लिवरपूल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में न्यूकैसल को 3-1 से हरा दिया जबकि चेल्सी ने खिलाड़ियों की चोटों से प्रभावित एवर्टन से 1-1 से ड्रॉ खेला.

लिवरपूल और शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच अब अंतर कम हो गया है. वहीं यूरोपीय चैम्पियन चेलसी अब सिटी से चार अंक पीछे है. चेलसी ने पिछले पांच में से महज दो मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से EPL मैच स्थगित

इस बीच कई टीमों में ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बीच अनेक मैच रोज स्थगित हो रहे हैं. एक सप्ताह में नौ मैच स्थगित हो चुके हैं.

लिवरपूल और चेलसी के भी तीन तीन खिलाड़ी संक्रमण के कारण उपलब्ध नहीं थे.

इसके अलावा रियाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के चार और खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

स्पेन के इस क्लब ने बताया कि गेरेथ बेल, मार्को असेंसियो, रौद्रिगो और आंद्रेइ लुनिन के अलावा एक सहायक कोच डेविड एंसेलोटी भी संक्रमित पाये गए हैं.

डेविड मुख्य कोच कार्लो एंसेलोटी का बेटा है. इससे पहले लुका मोडरिच और मार्शेलो पॉजिटिव पाये गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.