लिवरपूल: वर्ष के सबसे लंबी अवधि वाले दिन में लिवरपूल एवर्टन के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रहा जिससे इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीतने का उसका इंतजार भी लंबा खिंच गया. दोनों के बीच का मुकाबला 0-0 पर खत्म हुआ.
लिवरपूल पिछले 30 साल से ईपीएल का खिताब नहीं जीत पाया है. वह इस समय खिताब जीतने की अच्छी स्थिति में है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उसका इंतजार तीन महीने बढ़ गया.
लीग की वापसी पर दर्शकों के बिना खेले गए मैच में एवर्टन ने उसे गोलरहित बराबरी पर रोककर उसका इंतजार बढ़ा दिया.
लिवरपूल हालांकि 23 अंक की बड़ी बढ़त के साथ शीर्ष पर है और अगर वह बुधवार को एनफील्ड में क्रिस्टल पैलेस पर जीत दर्ज कर लेता है और तो उसका खिताब जीतने का 30 साल से चला इंतजार समाप्त हो सकता है. लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जबकि बर्नले सोमवार को मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को जीत दर्ज नहीं करने दे.
अभी आठ दौर के मैच बचे हुए है और लिवरपूल 1990 के बाद पहली बार खिताब जीतने की अच्छी स्थिति में है.
वहीं, आर्सेनल के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के दोबारा शुरू होने पर स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा जबकि उसका एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया. मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 0-3 की हार के सिर्फ तीन दिन के भीतर टीम को ब्राइटन के खिलाफ 1-2 की हार का सामना करना पड़ा.
टीम अभी 10वें स्थान पर चल रही है जबकि मौजूदा सत्र के उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बर्न्ड लेनो भी शनिवार को ब्राइटन के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी है.