दोहा: रोबटरे फीर्मिनो के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से लिवरवूल ने मोंटेरी को 2-1 से हराकर क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में शनिवार को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में लिवरपूल का सामना कोवा लिबर्टाडोरेकी विजेता फ्लेमेंगो से होगा.
लिवरपूल ने बुधवार को खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में 11वें मिनट में नेबी कीता के गोल के दम पर 1-0 की बढ़त बना ली. हालांकि फ्लेमोंगो ने 14वें मिनट में ही रोजेलियो फ्यूनेस मोरी के गोल के सहारे 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.
इसके बाद दूसरे हाफ तक भी दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर थी. लेकिन फीर्मिनो ने इंजुरी टाइम में एलेक्जेंडर आर्नोल्ड के पास पर गोल विजयी गोल दागकर लिवरपूल को 2-1 से जीत दिला दी.