शेफिल्ड : लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के सातवें दौर के एक करीबी मैच शेफिल्ड युनाइटेड को 1-0 से मात दी.
इस अहम जीत के बाद लिरवपूल 21 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है. इस सीजन उसने लीग में अबतक सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दूसरे पायदान पर काबिज मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के 16 अंक हैं.
करीबी मुकाबले में हार झेलने के बाद शेफिल्ड की टीम आठ अंकों के साथ तालिका में 12वें पायदान पर खिसक गई है.
लिवरपूल के खिलाफ शेफिल्ड ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में बेहतरीन डिफेंस किया.
ये भी पढ़े- नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड
मैच की शुरुआत से ही मेहमान टीम ने अटैकिंग फुटबाल खेली, लेकिन वे पहले हाफ में मेजबान टीम के डिफेंस को तोड़ नहीं पाए.
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई. 70वें मिनट में मेजबान टीम के गोलकीपर से एक गलती की जिसका लाभ उठाते हुए मिडफील्ड जीजी वाइनाल्डन ने मुकाबले का एकमात्र गोल किया.
मैच के अंतिम 10 मिनटों में शेफिल्ड ने वापसी के कई प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.