जिनेवा: चैंपियंस लीग फुटबॉल का फाइनल लिस्बन में 23 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि 12 दिन तक नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे.
युएफा आठ टीमों के नॉकआउट मुकाबले पुर्तगाल की राजधानी में दो खाली स्टेडियमों में कराने की सोच रहा है. प्रसारक ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के नए कार्यक्रम को युएफा की कार्यकारी समिति की मंजूरी मिलनी जरूरी है. फाइनल पहले इस्तांबुल में 30 मई को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण आए व्यवधान के बाद अब नए सिरे से कार्यक्रम तैयार किया गया है.
सेमीफाइनल 18 और 19 अगस्त को होंगे, जबकि क्वॉर्टर फाइनल 12 से 15 अगस्त के बीच खेले जाएंगे. बता दें कि यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अप्रैल में चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग को स्थगित कर दिया था.
ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता की वापसी का रास्ता साफ
ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ (एफएफए), ए-लीग क्लबों और खिलाड़ियों की यूनियन ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर फुटबॉलर्स के बीच इस संबंध में सोमवार को करार हुआ. इस समझौते के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है लेकिन एफएफए के मुख्य कार्यकारी जेम्स जॉनसन ने पुष्टि की कि खिलाड़ी प्रतियोगिता के अंतिम तीन महीनों के लिए भुगतान में कटौती पर सहमत हो गए हैं.
लीग की शुरुआत के लिए अभी 16 जुलाई की तारीख सुझाई गई है जिसमें 28 दिनों में 27 मुकाबले खेले जाएंगे लेकिन इस पर अभी प्रसारकों के साथ करार होना बाकी है.
कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग मार्च में रोक दी गई थी. क्लबों ने खिलाड़ियों और स्टाफ की मेडिकल जांच शुरू कर दी है. बुधवार से टीमें अभ्यास शुरू कर देंगी.