नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली न्याय यात्रा निकाल रही प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस से पांच बार विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. मतीन अहमद पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे हैं. पिछले दो विधानसभा चुनाव से उन्हें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों से हार का सामना करना पड़ा.
2015 में मतीन अहमद को आप प्रत्याशी हाजी इशराक खान ने हराया तो, वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के तत्कालीन पार्षद एवं विधायक प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने मतीन अहमद को चुनाव हराया. पिछले महीने ही चौधरी मतीन अहमद के पुत्र एवं कांग्रेस के बाबरपुर जिला अध्यक्ष चौधरी जुबेर अहमद अपनी पार्षद पत्नी शगुफ्ता चौधरी के साथ आप में शामिल हो गए थे, तभी से चौधरी मतीन अहमद के भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. आप संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में जब मतीन अहमद आप में शामिल हो गए तो कयासों का दौर भी खत्म हो गया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, 5 बार के विधायक चौधरी मतीन अहमद आज AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2024
(तस्वीरें: AAP) pic.twitter.com/6p4nFfXaGo
बता दें कि जब मतीन अहमद के पुत्र ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था उसी समय सीलमपुर के मौजूदा आप विधायक अब्दुल रहमान ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखते हुए आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही थी. इससे साफ था कि अब्दुल रहमान जुबैर को आप में शामिल करने से नाराज थे. पिछले विधानसभा चुनाव से ही अब्दुल रहमान और मतीन अहमद के बीच राजनीतिक टकराव जारी था. अब यह तय है कि मतीन अहमद के कांग्रेस छोड़ देने से पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है.
वहीं, आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलने की संभावना है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जब 2013 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़कर 28 सीटें जीती थीं उस समय कांग्रेस मात्र 8 सीटों पर सिमट गई थी, तब भी चौधरी मतीन अहमद जीत दर्ज करने में सफल रहे थे. मतीन अहमद को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिना जाता था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में डेयरी फार्म्स और गौशालाओं के लिए नए पर्यावरणीय दिशानिर्देश जारी, 15 दिन के भीतर करें आवेदन
ये भी पढ़ें: जल्द ही नए रंग रूप में दिखेंगे रेलवे कोच, आकर्षक रंग से हो रही पेंटिंग