बार्सिलोना : स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि बीते सीजन यूईएफए चैम्पियंस लीग में जो हुआ उसके बाद प्रशंसकों के सामने आना मुश्किल था. उन्होंने साथ ही कहा कि बीते सीजन उन्होंने जो कहा था उसका पछतावा उन्हें नहीं है और वो इस बार भी वही बात दोहराएंगे.
मेसी ने कहा, "मुझे किसी भी चीज का पछतावा नहीं है. मैं वही दोहराऊंगा जो बीते सीजन दोहराया था." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैम्प नाउ में जॉन कैम्पर ट्रॉफी में आर्सेनल के साथ दोस्ताना मैच से पहले मेसी ने जब माइक लिया तब प्रशंसक उनके नाम के नारे लगा रहे थे.
यह भी पढ़ें- भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा, विंडीज को लगातार दूसरे मैच में दी शिकस्त
मेसी ने माना कि बीते सीजन का अंत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि टीम ने घरेलू सत्र में अपनी बादशाहत कायम रखी बस चैम्पियंस लीग जीतने से चूक गई. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें ला लीगा (स्पेनिश लीग) को वो औहदा देना चाहिए जिसकी वो हकदार है. हमने 11 साल में आठवां स्पेनिश लीग खिताब जीता है. किसी भी क्लब के लिए, ये शानदार है."