ETV Bharat / sports

बीवी-बच्चों से लेकर पसंदीदा खाने तक लियोनेल मेसी ने की बातें - स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

पिछले हफ्ते बार्सिलोना एफसी के स्टार लियोनेल मेसी ने यूरोपियन गोल्डन बूट जीता था जिसके बाद उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें बताईं.

MESSI
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 10:25 AM IST

बार्सिलोना : अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम और फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने हाल ही में अपना छठा यूरोपियन गोल्डन बूट जीता था. अवॉर्ड सेरेमनी के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में बातें की बल्कि उन्होंने अपनी आदतें और पसंदीदा खाने के बारे में भी राज खोले हैं.

अपनी पत्नी एंटॉनेला के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,"सच बात तो ये है कि मैं एंटॉनेला की बहुत सराहना करता हूं. उसके अंदर बहुत अच्छी बातें हैं, वो जिस तरह मुझे रोजमर्रा की जिंदगी में संभालती है, उसका व्यक्तित्व, वो हमेशा अच्छे मूड में रहती है और वो हमेशा किसी भी परेशानी का सामना सराहनीय तरीके से करती है. वो बहुत बुद्धिमान है."

आपको बता दें कि मेसी तीन बच्चों के पिता हैं. उनके तीन बेटों का नाम थियागो, सीरो और मटेओ है. उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे थियागो के बारे में कहा,"थियागो सात साल का होने वाला है लेकिन वो बहुत मैच्योर और बुद्धिमान बच्चा है. सीरो और मटेओ एक जैसे हैं."

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी
उन्होंने अपनी पसंदीदा खाने के बारे में बात करते हुए कहा,"मैं हमेसशा कहता हूं कि मुझे रोस्ट, मिलानेसा या पास्ता पसंद है. मुझे सिंपल खाना पसंद है." उन्होंने आगेक कहा,"चॉकलेट, कैरामन या आइसक्रीम बहुत पसंद है मुझे. मुझे मीठा खाना अच्छा लगता है, लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि मैं ज्यादा मीठा न खाऊं."मेसी को अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करना पसंद नहीं है. वे चाहते हैं कि दूसरे लोग उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करें. वो जानते हैं कि वे कौन हैं और क्या कर सकते हैं लेकिन वे इस बारे में बात नहीं करते.

यह भी पढ़ें- अश्विन के भविष्य पर पूछा सवाल तो श्रेयस अय्यर ने फैंस को दिया ऐसा जवाब, देखें Video

उन्होंने अपनी आदतों के बारे में कहा,"सोने से पहले मैं अगले दिन के लिए मैं अपनी टेबल तैयार रखता हूं. नाश्ते के वक्त मुझे हर कोई अपनी-अपनी जगह पर दिखना चाहिए. जैसे ही मैं बाहर से घर लौटता हूं मैं सबसे पहले अपने जूते उतारता हूं और मुझे पता है कि हर कोई यही करता होगा."

बार्सिलोना : अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम और फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने हाल ही में अपना छठा यूरोपियन गोल्डन बूट जीता था. अवॉर्ड सेरेमनी के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में बातें की बल्कि उन्होंने अपनी आदतें और पसंदीदा खाने के बारे में भी राज खोले हैं.

अपनी पत्नी एंटॉनेला के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,"सच बात तो ये है कि मैं एंटॉनेला की बहुत सराहना करता हूं. उसके अंदर बहुत अच्छी बातें हैं, वो जिस तरह मुझे रोजमर्रा की जिंदगी में संभालती है, उसका व्यक्तित्व, वो हमेशा अच्छे मूड में रहती है और वो हमेशा किसी भी परेशानी का सामना सराहनीय तरीके से करती है. वो बहुत बुद्धिमान है."

आपको बता दें कि मेसी तीन बच्चों के पिता हैं. उनके तीन बेटों का नाम थियागो, सीरो और मटेओ है. उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे थियागो के बारे में कहा,"थियागो सात साल का होने वाला है लेकिन वो बहुत मैच्योर और बुद्धिमान बच्चा है. सीरो और मटेओ एक जैसे हैं."

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी
उन्होंने अपनी पसंदीदा खाने के बारे में बात करते हुए कहा,"मैं हमेसशा कहता हूं कि मुझे रोस्ट, मिलानेसा या पास्ता पसंद है. मुझे सिंपल खाना पसंद है." उन्होंने आगेक कहा,"चॉकलेट, कैरामन या आइसक्रीम बहुत पसंद है मुझे. मुझे मीठा खाना अच्छा लगता है, लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि मैं ज्यादा मीठा न खाऊं."मेसी को अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करना पसंद नहीं है. वे चाहते हैं कि दूसरे लोग उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करें. वो जानते हैं कि वे कौन हैं और क्या कर सकते हैं लेकिन वे इस बारे में बात नहीं करते.

यह भी पढ़ें- अश्विन के भविष्य पर पूछा सवाल तो श्रेयस अय्यर ने फैंस को दिया ऐसा जवाब, देखें Video

उन्होंने अपनी आदतों के बारे में कहा,"सोने से पहले मैं अगले दिन के लिए मैं अपनी टेबल तैयार रखता हूं. नाश्ते के वक्त मुझे हर कोई अपनी-अपनी जगह पर दिखना चाहिए. जैसे ही मैं बाहर से घर लौटता हूं मैं सबसे पहले अपने जूते उतारता हूं और मुझे पता है कि हर कोई यही करता होगा."

Intro:Body:

बीवी-बच्चों से लेकर पसंदीदा खाने तक की लियोनेल मेसी ने की बातें





बार्सिलोना : अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम और फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने हाल ही में अपना छठा यूरोपियन गोल्डन बूट जीता था. अवॉर्ड सेरेमनी के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में बातें की बल्कि उन्होंने अपनी आदतें और पसंदीदा खाने के बारे में भी राज खोले हैं.

अपनी पत्नी एंटॉनेला के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,"सच बात तो ये है कि मैं एंटॉनेला की बहुत सराहना करता हूं. उसके अंदर बहुत अच्छी बातें हैं, वो जिस तरह मुझे रोजमर्रा की जिंदगी में संभालती है, उसका व्यक्तित्व, वो हमेशा अच्छे मूड में रहती है और वो हमेशा किसी भी परेशानी का सामना सराहनीय तरीके से करती है. वो बहुत बुद्धिमान है."

आपको बता दें कि मेसी तीन बच्चों के पिता हैं. उनके तीन बेटों का नाम थियागो, सीरो और मटेओ है. उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे थियागो के बारे में कहा,"थियागो सात साल का होने वाला है लेकिन वो बहुत मैच्योर और बुद्धिमान बच्चा है. सीरो और मटेओ एक जैसे हैं."

उन्होंने अपनी पसंदीदा खाने के बारे में बात करते हुए कहा,"मैं हमेसशा कहता हूं कि मुझे रोस्ट, मिलानेसा या पास्ता पसंद है. मुझे सिंपल खाना पसंद है." उन्होंने आगेक कहा,"चॉकलेट, कैरामन या आइसक्रीम बहुत पसंद है मुझे. मुझे मीठा खाना अच्छा लगता है, लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि मैं ज्यादा मीठा न खाऊं."

मेसी को अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करना पसंद नहीं है. वे चाहते हैं कि दूसरे लोग उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करें. वो जानते हैं कि वे कौन हैं और क्या कर सकते हैं लेकिन वे इस बारे में बात नहीं करते.

उन्होंने अपनी आदतों के बारे में कहा,"सोने से पहले मैं अगले दिन के लिए मैं अपनी टेबल तैयार रखता हूं. नाश्ते के वक्त मुझे हर कोई अपनी-अपनी जगह पर दिखना चाहिए. जैसे ही मैं बाहर से घर लौटता हूं मैं सबसे पहले अपने जूते उतारता हूं और मुझे पता है कि हर कोई यही करता होगा."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.