टंपा : बार्सिलोना स्टार लियोनेल मेसी को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. उनको रविवार रात को खेले गए एनएफएल सुपर बाउल में फुटबॉल के 'गोट' करार दिया गया है. गोट का मतलब है- ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम. इस पर फैंस काफी बहस भी कर रहे हैं कि पांच बार के चैंपियंस लीग विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये उपलब्धि मिलनी चाहिए थे. वहीं, मेसी ने ये खिताब चार बार अपने नाम किया है.
टंपा बे बुक्कानीर्स के टॉम ब्रैडी को एनएफएल का गोट बताया गया. वहीं एनएचएल गोट वेन ग्रेट्जकी को बनाया गया.
एनएफएल द्वारा मेसी को फुटबॉल का गोट करार दिया गया क्योंकि उन्होंने चार बार चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती है और इसी वजह से विवाद हो रहा है.
यह भी पढ़ें- क्या बार्सिलोना छोड़ अब PSG ओर की ओर चल देंगे मेसी?
वहीं, रविवार को उनको फुटबॉल के मेंस प्लेयर ऑफ द डेकेड भी चुना गया था. बीते दशक में मेसी ने छह ला लीग टाइटल्स जीते थे, पांच कोपा डेल रे की ट्रॉफी जीती थी, दो चैंपियंस लीग और चार बैलन डी ऑर जीता था.