ETV Bharat / sports

चैंपियंस लीग : मेसी ने दागा बार्सिलोना के लिए 600वां गोल, लिवरपूल को 3-0 से रौंदा

पिछले साल चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में लिवरपूल रियल मेड्रिड से 3-1 से हारी थी जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन पर काम किया और इस बार भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, मगर वे इस बार बार्सिलोना से 3-0 से हार गई है.

messi
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:37 AM IST

बार्सिलोना : नाऊ कैंप में खेले गए चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले लेग के मैच में बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने लिवरपूल को 3-0 से हराया. इस मैच में लियोनेल मेसी ने दो गोल दागे थे. ऐसा कर उन्होंने बार्सिलोना के लिए 600 गोल पूरे कर लिए हैं. इस मैच में मेसी के अलावा लुईस सुआरेज ने भी एक गोल किया था.

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

अब लिवरपूल और बार्सिलोना के बीच सेमीफाइनल का दूसरा लेग का मैच सात मई को होगा. लियोनेल मेसी की कप्तानी में सुआरेज ने लिवरपूल के खिलाफ टीम के लिए पहला गोल 26वें मिनट पर किया. इसके बाद मेसी ने दूसरा गोल 75वें मिनट को तीसरा गोल 82वें मिनट पर किया.

यह भी पढ़ें- बीच मैदान पर विश्वकप विजेता गोलकीपर कासियास को आया हार्ट अटैक

गौरतलब है कि चैंपियंस लीग के लिए मेसी ने 112 गोल किए हैं. यूएफा सुपर कप के लिए उन्होंने तीन गोल, फीफा क्लब वर्ल्ड कप के लिए पांच गोल, ला लीगा के लिए 417 गोल, स्पैनिश कप के लिए 50 गोल और स्पेनिश सुपर कप के लिए उन्होंने 13 गोल किए हैं.

बार्सिलोना : नाऊ कैंप में खेले गए चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले लेग के मैच में बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने लिवरपूल को 3-0 से हराया. इस मैच में लियोनेल मेसी ने दो गोल दागे थे. ऐसा कर उन्होंने बार्सिलोना के लिए 600 गोल पूरे कर लिए हैं. इस मैच में मेसी के अलावा लुईस सुआरेज ने भी एक गोल किया था.

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

अब लिवरपूल और बार्सिलोना के बीच सेमीफाइनल का दूसरा लेग का मैच सात मई को होगा. लियोनेल मेसी की कप्तानी में सुआरेज ने लिवरपूल के खिलाफ टीम के लिए पहला गोल 26वें मिनट पर किया. इसके बाद मेसी ने दूसरा गोल 75वें मिनट को तीसरा गोल 82वें मिनट पर किया.

यह भी पढ़ें- बीच मैदान पर विश्वकप विजेता गोलकीपर कासियास को आया हार्ट अटैक

गौरतलब है कि चैंपियंस लीग के लिए मेसी ने 112 गोल किए हैं. यूएफा सुपर कप के लिए उन्होंने तीन गोल, फीफा क्लब वर्ल्ड कप के लिए पांच गोल, ला लीगा के लिए 417 गोल, स्पैनिश कप के लिए 50 गोल और स्पेनिश सुपर कप के लिए उन्होंने 13 गोल किए हैं.

Intro:Body:

चैंपियंस लीग : मेसी के दागा बार्सिलोना के लिए 600वां गोल, लिवरपूर को 3-0 से रौंदा





पिछले साल चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में लिवरपूल रियल मेड्रिड से 3-1 से हारी थी जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन पर काम किया और इस बार भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, मगर वे इस बार बार्सिलोना से 3-0 से हार गई है.

बार्सिलोना : नाऊ कैंप में खेले गए चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले लेग के मैच में बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने लिवरपूल को 3-0 से हराया. इस मैच में लियोनेल मेसी ने दो गोल दागे थे. ऐसा कर उन्होंने बार्सिलोना के लिए 600 गोल पूरे कर लिए हैं. इस मैच में मेसी के अलावा लुईस सुआरेज ने भी एक गोल किया था.

अब लिवरपूल और बार्सिलोना के बीच सेमीफाइनल का दूसरा लेग का मैच सात मई को होगा. लियोनेल मेसी की कप्तानी में सुआरेज ने लिवरपूल के खिलाफ टीम के लिए पहला गोल 26वें मिनट पर किया. इसके बाद मेसी ने दूसरा गोल 75वें मिनट को तीसरा गोल 82वें मिनट पर किया.

गौरतलब है कि चैंपियंस लीग के लिए मेसी ने 112 गोल किए हैं. यूएफा सुपर कप के लिए उन्होंने तीन गोल, फीफा क्लब वर्ल्ड कप के लिए पांच गोल, ला लीगा के लिए 417 गोल, स्पैनिश कप के लिए 50 गोल और स्पेनिश सुपर कप के लिए उन्होंने 13 गोल किए हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.