बार्सिलोना : अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के दो गोलों की बदौलत स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने बुधवार रात यहां यूरोपीय चैम्पियंस लीग राउंड ऑफ-16 के दूसरे लीग में ओलम्पिक ल्योन को 5-1 से पराजित किया. फ्रेंच क्लब ल्योन के घरेलू मैदान पर खेला गया पहले लीग का मैच गोल रहित ड्रॉ रहा था.
मेसी ने कैम्प नाउ में खेले गए इस मुकाबले में दो गोल किए. इसके अलावा फिलिप कोटिन्हो, जेरार्ड पीके और ओउसमान डेम्बेले ने एक-एक गोल किया. मैच के 17वें मिनट में ही मेजबान टीम को पेनल्टी मिली और मेसी ने गेंद को गोल में डोलने में कोई गलती नहीं की.
पहला हाफ समाप्त होने से पहले बार्सिलोना अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही. मैच के 31वें मिनट में स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने 18 गज के बॉक्स में कलात्मक खेल दिखाया और कोटिन्हो को पास दिया जिन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
दूसरे हाफ की शुरुआत ल्योन के लिए अच्छी रही 58वें मिनट में लुकस टोउसार्ट ने वॉली पर गोल दागा, लेकिन इससे मैच पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. मेसी ने 78वें मिनट में मुकाबले का अपना दूसरा गोल किया. इसके तीन मिनट बाद, मेजबान टीम ने एक और अटैक किया. इस बाद पीके ने स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया. बार्सिलोना यहीं नहीं रुकी और 86वें मिनट में डेम्बेले ने गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.