पेरिस: मौजूदा चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने फ्रेंच फुटबॉल टूर्नामेंट-लीग 1 में रविवार को नाइस को 3-0 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएसजी के लिए इस मैच में वापसी कर रहे कीलियन एम्बाप्पे ने 38वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके टीम का खाता खोला. पीएसजी की टीम ने इसके बाद पहले हाफ के इंजरी टाइम में डी मारिया के गोल की मदद से अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया.
मैच के हाफ टाइम तक पीएसजी की टीम 2-0 से आगे थी. हाफ टाइम के बाद मार्किन्होस ने 66वें मिनट में गोल करके पीएसजी को 3-0 से आगे कर दिया. टीम ने इस स्कोर को निर्धारित समय तक कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इस सीजन में एम्बाप्पे का ये पहला मैच है. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वो टीम के लिए पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे. इन तीन मैचों में PSG को दो में हार और एक में जीत मिली थी.
बता दें कि युवा स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे ने कहा है कि वो 2020-2021 सीजन की समाप्ति के बाद क्लब को छोड़ना चाहते हैं. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एम्बाप्पे का पीएसजी के साथ 2022 तक का करार है.
खबरों में कहा गया है कि रियल मेड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, मैनचेस्टर युनाइटेड और बार्सिलोना की टीमें फ्रांस के विश्व कप विजेता सदस्य एम्बाप्पे को अपने साथ जोड़ना चाहती है और इसके लिए अगले सीजन में वह एम्बाप्पे के साथ करार करने के लिए प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं.
एम्बाप्पे महज 21 साल के हैं लेकिन पूरे विश्व की नजरें उनपर हैं. उन्होंने फ्रांस लीग का खिताब चार बार जीता है, एक बार मोनाको के साथ और बाकी तीसरा पीएसजी के साथ. वो 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांस टीम के सदस्य भी थे.
एम्बाप्पे हाल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण वो UEFA NATIONS LEAGUE में क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेले थे.