मेड्रिड : स्पेनिश फुटबॉल लीग के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा है कि वो जल्द से जल्द स्टेडियमों में प्रशंसकों के साथ मैचों के आयोजन के पक्ष में हैं.
स्पेन में लॉकडाउन में छूट मिल रही है. तेबास का कहना है कि कुछ शहरों में प्रशंसक मैच देख सकते हैं और यह उस एरिया में कोरोनावायरस की स्थिति पर निर्भर करता है.
डियारियो एस ने तेबास के हवाले से लिखा है, "मैं जल्द से जल्द प्रशंसकों के सामने मैचों के आयोजन के पक्ष में हूं. ये संभव है कि ये कुछ शहरों में हो सकता है और मैं इसके पक्ष में हूं."
लीग ने हाल ही में कोरोनावायरस के कारण दो महीने के ब्रेक के बाद अपना नया कार्यक्रम जारी किया है. लीग ने अभी सिर्फ दो राउंड के मैचों का ही कार्यक्रम जारी किया है. सीजन की दोबारा शुरुआत 11 जून से होगी। सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.
इससे पहले तेबास ने एक स्पेनिश अखबार से टेलीकॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, "हम जल्दी दोबारा शुरू करेंगे, अगर भगवान चाहे तो 11 जून को. हमें उम्मीद है कि मैड्रिड और बार्सिलोना फेज दो से निकल जाएंगी, जहां हम खेल सकते हैं."