मेड्रिड : अपने घर में लेवांते से मिली 1-2 की हार के बाद स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड का इस सीजन में ला लीगा खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के बाद रियल मेड्रिड टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड से सात अंक पीछे हो गया है जबकि उसके अभी दो मैच और बचे हैं.
शनिवार को खेले गए इस मैच में मेजबान रियाल मेड्रिड के मिलिताओ को नौवें मिनट में ही रेड कार्ड का सामना करना पड़ा और इस कारण उसे 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा. इसके बावजूद मेजबान टीम ने एसेनसियो के 13वें मिनट में किए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली थी.
लेकिन लेवांते ने वापसी करते हुए मोरालेस के 32वें मिनट में किए गए गोल की मदद से 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. इसके बाद उसने मारटी के 78वें मिनट में गोल किए गए गोल के सहारे 2-1 की बढ़त कायम कर ली और उसे इंजुरी टाइम तक कायम रखाा.