ETV Bharat / sports

La Liga: लेवांते से हारने के बाद रियाल मेड्रिड के खिताब जीतने की उम्मीद खत्म - ला लीगा latest news

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के बाद रियल मेड्रिड टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड से सात अंक पीछे हो गया है जबकि उसके अभी दो मैच और बचे हैं.

La Liga
La Liga
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 1:44 PM IST

मेड्रिड : अपने घर में लेवांते से मिली 1-2 की हार के बाद स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड का इस सीजन में ला लीगा खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के बाद रियल मेड्रिड टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड से सात अंक पीछे हो गया है जबकि उसके अभी दो मैच और बचे हैं.

La Liga
ला लीगा

शनिवार को खेले गए इस मैच में मेजबान रियाल मेड्रिड के मिलिताओ को नौवें मिनट में ही रेड कार्ड का सामना करना पड़ा और इस कारण उसे 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा. इसके बावजूद मेजबान टीम ने एसेनसियो के 13वें मिनट में किए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली थी.

लेकिन लेवांते ने वापसी करते हुए मोरालेस के 32वें मिनट में किए गए गोल की मदद से 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. इसके बाद उसने मारटी के 78वें मिनट में गोल किए गए गोल के सहारे 2-1 की बढ़त कायम कर ली और उसे इंजुरी टाइम तक कायम रखाा.

मेड्रिड : अपने घर में लेवांते से मिली 1-2 की हार के बाद स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड का इस सीजन में ला लीगा खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के बाद रियल मेड्रिड टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड से सात अंक पीछे हो गया है जबकि उसके अभी दो मैच और बचे हैं.

La Liga
ला लीगा

शनिवार को खेले गए इस मैच में मेजबान रियाल मेड्रिड के मिलिताओ को नौवें मिनट में ही रेड कार्ड का सामना करना पड़ा और इस कारण उसे 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा. इसके बावजूद मेजबान टीम ने एसेनसियो के 13वें मिनट में किए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली थी.

लेकिन लेवांते ने वापसी करते हुए मोरालेस के 32वें मिनट में किए गए गोल की मदद से 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. इसके बाद उसने मारटी के 78वें मिनट में गोल किए गए गोल के सहारे 2-1 की बढ़त कायम कर ली और उसे इंजुरी टाइम तक कायम रखाा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.