मेड्रिड : एफसी बार्सिलोना ने ला लीग के मुकाबले में ओसासुना को 2-0 से हरा दिया. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, बार्सिलोना की ओर से जॉर्डी अल्बा ने 30वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई.
ये भी पढ़े : Serie A: एसी मिलान ने वेरोना को हराकर खिताब की उम्मीदें बढ़ायी
बार्सिलोना ने पहले हॉफ तक इस बढ़त को कायम रखा. ओसासुना ने हालांकि बराबरी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके.
बार्सिलोना ने इसके बाद दूसरे हॉफ में भी आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा और इलेक्स मोरिबा ने 83वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.
निधारित समय तक ओसासुना कोई गोल नहीं कर सका और उसे बार्सिलोना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़े : FC गोवा को हराने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी मुंबई सिटी की टीम
बार्सिलोना इस जीत के साथ ही रियल मेड्रिड को पीछे छोड़ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई. बार्सिलोना के 26 मैचों में 56 अंक हो गए हैं.