मैड्रिड: बार्सिलोना ने दो गोल की बढ़त के बावजूद लेवांटे के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच 3-3 से ड्रॉ खेलकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचने का एक और मौका गंवा दिया.
बार्सिलोना एक समय 2-0 और फिर 3-2 से आगे था लेकिन वह अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाया जबकि उसका हर खिलाड़ी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ था कि जीत से उनकी टीम शीर्ष पर पहुंच जाएगी.
यह मैच ड्रॉ होने से बार्सिलोना अब एटलेटिको मैड्रिड से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है. एटलेटिको ने उससे एक मैच कम खेला है. एटलेटिको का अगला मैच पांचवें नंबर के रीयाल सोसिडाड से होगा.
-
Full Time pic.twitter.com/pZiiF1hfp7
— FC Barcelona (@FCBarcelona) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Full Time pic.twitter.com/pZiiF1hfp7
— FC Barcelona (@FCBarcelona) May 11, 2021Full Time pic.twitter.com/pZiiF1hfp7
— FC Barcelona (@FCBarcelona) May 11, 2021
बार्सिलोना मौजूदा चैंपियन रीयाल मैड्रिड से एक अंक आगे हैं जिसे गुरुवार को 10वें नंबर के ग्रेनाडा से भिड़ना है. इन मैचों के बाद केवल दो दौर के मैच ही बचे रहेंगे.
लियोनेल मेसी ने 25वें मिनट में बार्सिलोना के लिये पहला गोल किया जबकि पेड्रो गोंजालेज ने 34वें मिनट में बढ़त दोगुनी करके अपनी टीम को मध्यांतर तक 2-0 से आगे कर दिया था.
टोक्यो ओलंपिक में खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं नडाल
लेवांटे ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की. गोंजालो मलेरो (57वें) और जोस लुईस मोरेल्स (59वें मिनट) ने दो मिनट के अंदर दो गोल करके लेवांटे को बराबरी दिला दी. ओसमाने डेम्बले ने 64वें मिनट में बार्सिलोना को फिर से बढ़त दिलायी लेकिन सर्जियो लियोन ने 83वें मिनट में लेवांटे की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया.
अन्य मैचों में अलावेस ने एल्ची को 2-0 से जबकि ओसासुना ने कैडिज को 3-2 से हराया.