ETV Bharat / sports

ISL-6 : केरला ब्लास्टर्स ने बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराया - KERELA BLASTERS VS BANGLURU FC

इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के मैच में केरला ब्लास्टर्स ने बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हरा दिया है. ब्लास्टर्स की इस जीत के हीरो बार्थोलोमेव ओग्बेचे रहे जिन्होंने दो गोल किए.

ISL
ISL
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:57 AM IST

कोच्चि: केरला ब्लास्टर्स ने शनिवार को अपने घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हरा दिया. ब्लास्टर्स की इस जीत के हीरो बार्थोलोमेव ओग्बेचे रहे जिन्होंने दो गोल किए.

पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी बेंगलुरू आत्मविश्वास से लबरेज थी जिसकी झलक उसने पांचवें मिनट में ही दिखा दी. उदांता सिंह यहां बेंगलुरू का खाता तो नहीं खोल पाए लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि ब्लास्टर्स के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है.

सिर्फ आक्रमण ही नहीं बेंगलुरू डिफेंस भी अच्छा कर रही थी और इसी के दम पर उसने 10वें मिनट में मेसी बाउली के प्रयास को नाकाम कर दिया. इसी बीच बेंगलुरू ने गोल कर अपनी श्रेष्ठता का नमूना जल्दी दे दिया.

सुरेश वांगजैम
सुरेश वांगजैम

डेशहोर्न ब्राउन ने 16वें मिनट में गोल कर बेंगलुरू को 1-0 से आगे कर दिया. सुरेश वांगजैम ने गेंद अपने पास ली और फिर ब्राउन को दी. इस बीच बिलाल हुसैन खान ने गेंद को छीनने की कोशिश की लेकिन ब्राउन ने उन्हें आसानी से छका गेंद को नेट में डाला.

अगले ही मिनट ब्लास्टर्स ने लगभग बराबरी कर ली थी. हालीचरण नारजरी ने बाएं फ्लैंग से गेंद को सेंटर में दिया जहां मेसी बाउली खड़े थे. मेसी ने किक ली जो सीधे गोलकीपर के हाथों में चली गई. तीन मिनट बाद रेफरी ने मेसी को पीला कार्ड पकड़ा दिया.

बेंगलुरू को पहले हाफ के आखिरी मिनट में बड़ा झटका लगा जब ब्लास्टर्स के ओग्बेचे ने फ्री किक पर गोल करते हुए टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया. ये गोल मेजबान टीम की वापसी की राह खोल चुका था.

मैच का स्कोरकार्ड
मैच का स्कोरकार्ड

ये भी पढ़े- मैनचेस्टर सिटी पर चैंपियंस लीग से 2 सीजन का लगा बैन, 2.36 अरब रुपये का जुर्माना भी देना होगा

दूसरे हाफ की शुरुआत भी उदांता ने उसी तरह से की जिस तरह से पहले हाफ की थी. इस हाफ के दूसरे मिनट में ही उदांता ने एक रन बनाया जो गोल में तब्दील नहीं हो सका. 50वें मिनट में ये खिलाड़ी बाहर चला गया और उनके स्थान पर बेंगलुरू ने आशिके कुरुनियन को उतारा. आने के छह मिनट में कुरुनियन ने एक शॉट गोलपोस्ट पर लगाना चाहा जिसे व्लाटको ड्रोबारोव ने ब्लॉक कर दिया.

बेंगलुरू के लिए गोल करने वाले ब्राउन भी 61वें मिनट में बाहर चले गए और उनके स्थान पर सेमबोई आए.

बार्थोलोमेव ओग्बेचे
बार्थोलोमेव ओग्बेचे

दूसरे हाफ में ब्लास्टर्स अभी तक ज्यादा एक्टिव नहीं दिख रही थी लेकिन 67वें मिनट में उसने बेंगलुरू के माथे पर शिकन ला ही दी थी. हालिचरण ने बॉक्स के बाहर से झन्नाटेदार शॉट खेला जिसे बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने रोक लिया.

इसके बाद हालांकि कुछ ऐसा हुआ जिसके सामने गुरप्रीत विफल हो गए. 70वें मिनट में ब्लास्टर्स को पेनाल्टी मिली जिस पर ओग्बेचे ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. ब्लास्टर्स को यह पेनाल्टी अल्बर्ट सेरान द्वारा मेसी की शर्ट खींच उन्हें गिराने के कारण मिली.

यही वो पल था जो बेंगलुरू की हार का कारण बना क्योंकि इसके बाद ब्लास्टर्स ने अपने एक गोल की बढ़त को बनाए रखा.

कोच्चि: केरला ब्लास्टर्स ने शनिवार को अपने घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हरा दिया. ब्लास्टर्स की इस जीत के हीरो बार्थोलोमेव ओग्बेचे रहे जिन्होंने दो गोल किए.

पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी बेंगलुरू आत्मविश्वास से लबरेज थी जिसकी झलक उसने पांचवें मिनट में ही दिखा दी. उदांता सिंह यहां बेंगलुरू का खाता तो नहीं खोल पाए लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि ब्लास्टर्स के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है.

सिर्फ आक्रमण ही नहीं बेंगलुरू डिफेंस भी अच्छा कर रही थी और इसी के दम पर उसने 10वें मिनट में मेसी बाउली के प्रयास को नाकाम कर दिया. इसी बीच बेंगलुरू ने गोल कर अपनी श्रेष्ठता का नमूना जल्दी दे दिया.

सुरेश वांगजैम
सुरेश वांगजैम

डेशहोर्न ब्राउन ने 16वें मिनट में गोल कर बेंगलुरू को 1-0 से आगे कर दिया. सुरेश वांगजैम ने गेंद अपने पास ली और फिर ब्राउन को दी. इस बीच बिलाल हुसैन खान ने गेंद को छीनने की कोशिश की लेकिन ब्राउन ने उन्हें आसानी से छका गेंद को नेट में डाला.

अगले ही मिनट ब्लास्टर्स ने लगभग बराबरी कर ली थी. हालीचरण नारजरी ने बाएं फ्लैंग से गेंद को सेंटर में दिया जहां मेसी बाउली खड़े थे. मेसी ने किक ली जो सीधे गोलकीपर के हाथों में चली गई. तीन मिनट बाद रेफरी ने मेसी को पीला कार्ड पकड़ा दिया.

बेंगलुरू को पहले हाफ के आखिरी मिनट में बड़ा झटका लगा जब ब्लास्टर्स के ओग्बेचे ने फ्री किक पर गोल करते हुए टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया. ये गोल मेजबान टीम की वापसी की राह खोल चुका था.

मैच का स्कोरकार्ड
मैच का स्कोरकार्ड

ये भी पढ़े- मैनचेस्टर सिटी पर चैंपियंस लीग से 2 सीजन का लगा बैन, 2.36 अरब रुपये का जुर्माना भी देना होगा

दूसरे हाफ की शुरुआत भी उदांता ने उसी तरह से की जिस तरह से पहले हाफ की थी. इस हाफ के दूसरे मिनट में ही उदांता ने एक रन बनाया जो गोल में तब्दील नहीं हो सका. 50वें मिनट में ये खिलाड़ी बाहर चला गया और उनके स्थान पर बेंगलुरू ने आशिके कुरुनियन को उतारा. आने के छह मिनट में कुरुनियन ने एक शॉट गोलपोस्ट पर लगाना चाहा जिसे व्लाटको ड्रोबारोव ने ब्लॉक कर दिया.

बेंगलुरू के लिए गोल करने वाले ब्राउन भी 61वें मिनट में बाहर चले गए और उनके स्थान पर सेमबोई आए.

बार्थोलोमेव ओग्बेचे
बार्थोलोमेव ओग्बेचे

दूसरे हाफ में ब्लास्टर्स अभी तक ज्यादा एक्टिव नहीं दिख रही थी लेकिन 67वें मिनट में उसने बेंगलुरू के माथे पर शिकन ला ही दी थी. हालिचरण ने बॉक्स के बाहर से झन्नाटेदार शॉट खेला जिसे बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने रोक लिया.

इसके बाद हालांकि कुछ ऐसा हुआ जिसके सामने गुरप्रीत विफल हो गए. 70वें मिनट में ब्लास्टर्स को पेनाल्टी मिली जिस पर ओग्बेचे ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. ब्लास्टर्स को यह पेनाल्टी अल्बर्ट सेरान द्वारा मेसी की शर्ट खींच उन्हें गिराने के कारण मिली.

यही वो पल था जो बेंगलुरू की हार का कारण बना क्योंकि इसके बाद ब्लास्टर्स ने अपने एक गोल की बढ़त को बनाए रखा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.