गुवाहाटी: केरला ब्लास्टर्स की टीम शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने 100वें मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी. मेजबान नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने उसे इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मैच में गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया.
इस ड्रॉ के बाद हालांकि मेजबान नॉर्थईस्ट के लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो गई है और टीम को अब अंतिम-4 में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने बाकी बचे चारों मैचों को जीतना होगा। केरला की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
मैच के दौरान केरला ब्लास्टर्स और नॉर्थईस्ट के खिलाड़ी केरला को 16 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है जबकि नॉर्थईस्ट को भी 14 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है. नॉर्थईस्ट 12 अंकों के साथ नौवें और केरला 15 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है.इस मैच में पांच बदलाव के साथ उतरी केरला की टीम ने शुरुआती दो फ्रीकिक पर मौका गंवा दिया. 13वें मिनट में नॉर्थईस्ट के मिलन सिंह को रेफरी द्वारा पीला कार्ड थमा दिया गया. रेफरी को 21वें मिनट में भी अपनी पॉकेट से पीला कार्ड निकालना पड़ा.मैच के दौरान केरला ब्लास्टर्स और नॉर्थईस्ट के खिलाड़ी इस बार ये कार्ड मेजबान नॉर्थईस्ट के राकेश प्रधान के लिए था. प्रधान को पीला कार्ड मिलने के तुरंत बाद ही नॉर्थईस्ट ने प्रोवत लाकड़ा की जगह वैनी वेज को मैदान पर बुलाया.30वें मिनट तक 63 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने पास रखने के बावजूद केरला कुछ ज्यादा मौके नहीं बना पा रही थी. पांच मिनट बाद ही केरला के लिए एक और मुसीबत बढ़ गई और इस सीजन में अबतक 11 गोल दाग चुके कप्तान बाथोर्लोमेव ओग्बेचे को रेफरी द्वारा पीला कार्ड का सामना करना पड़ा.ये भी पढ़े- ISL-6 : मुंबई सिटी ने 2-1 से हरा जमशेदपुर का सफर किया समाप्त
पिछले साल सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली नॉर्थईस्ट युनाइटेड के लिए 41वें मिनट में एंड्रयू कीओग मौका चूक गए. वहीं, 44वें मिनट में हालीचरण नरजारी को गिराने के कारण मेजबान टीम के वेज को पीला कार्ड मिला जबकि 45वें मिनट में केरला के मोहमदोउ गिंग एक अच्छा मौका चूक गए और इस तरह पहला हाफ गोलरहित रहा.
दूसरे हाफ में साइमन लुंडेवाल की जगह निखिल पुजारी के साथ उतरी नॉर्थईस्ट ने 49वें मिनट में अपना खाता लगभग खोल ही लिया था, लेकिन केरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर बिलाल हुसैन खान ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को गोल नहीं खाने दिया. इसके बाद केरला ने 53वें और 61वें मिनट में दो और हमले लिए जो गोल में नहीं बदल सके.
मैच के दौरान केरला ब्लास्टर्स और नॉर्थईस्ट के खिलाड़ी अपने इन मौकों से उत्साहित केरला के पास 72वें मिनट में भी मौका था, लेकिन इस बार कप्तान ओग्बेचे बॉल को बाहर मार बैठे. 81वें मिनट में नॉर्थईस्ट के फेडरिक को पीला कार्ड मिला. अंतिम के मिनटों में दोनों टीमें खाता खोलने के लिए लगातार अपने बदलाव करती रही और मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया.इंजुरी टाइम में भी केरला के गिंग को पीला कार्ड दिखाया गया और आखिरकार दोनों टीमों को गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा.