ETV Bharat / sports

स्पेनिश लीग: रियल मेड्रिड ने आईबार को 4-0 से दी करारी शिकस्त

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 8:01 PM IST

स्ट्राइकर करीम बेंजेमा के शानदार प्रदर्शन के दम पर रियल मेड्रिड ने आईबार को 4-0 से हराया. बेंजेमा ने इस मैच में दो गोल किए.

स्पेनिश लीग

आईबार (स्पेन): रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग के 12वें दौर के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईबार को 4-0 से करारी शिकस्त दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैम्पियंस लीग के मैच में गैलाटैसराय को 6-0 से करारी शिकस्त देने के तीन दिन बाद रियल ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया. इस मैच में मेहमान टीम के लिए स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने कुल दो गोल किए.

मुकाबले की शुरुआत से ही रियल मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 17वें मिनट में ही रियल को पेनाल्टी मिली और बेंजेमा ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.

इसके तीन मिनट बाद, रियल को मैच की दूसरी पेनाल्टी मिली. इस बार गेंद को गोल में डालने का काम कप्तान सर्गियो रामोस ने किया.

करीम बेंजेमा
गोल करने के बाद करीम बेंजेमा

रियल की टीम ने दोनों विंग से अटैक किए और आईबार के डिफेंस के पास उसका कोई जवाब नहीं था. 29वें मिनट में लुकस वाजक्वेज को 18 गज के बॉक्स में गिराने के कारण आईबार ने रियल को एक और पेनाल्टी दे दी.

बेंजेमा ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया.

दूसरे हाफ में आईबार की डिफेंस ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वह रियल को गोल करने से नहीं रोक पाए. फेडरिको वल्वेर्दे ने 61वें मिनट में मुकाबले का चौथे गोल किया और मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

आईबार (स्पेन): रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग के 12वें दौर के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईबार को 4-0 से करारी शिकस्त दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैम्पियंस लीग के मैच में गैलाटैसराय को 6-0 से करारी शिकस्त देने के तीन दिन बाद रियल ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया. इस मैच में मेहमान टीम के लिए स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने कुल दो गोल किए.

मुकाबले की शुरुआत से ही रियल मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 17वें मिनट में ही रियल को पेनाल्टी मिली और बेंजेमा ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.

इसके तीन मिनट बाद, रियल को मैच की दूसरी पेनाल्टी मिली. इस बार गेंद को गोल में डालने का काम कप्तान सर्गियो रामोस ने किया.

करीम बेंजेमा
गोल करने के बाद करीम बेंजेमा

रियल की टीम ने दोनों विंग से अटैक किए और आईबार के डिफेंस के पास उसका कोई जवाब नहीं था. 29वें मिनट में लुकस वाजक्वेज को 18 गज के बॉक्स में गिराने के कारण आईबार ने रियल को एक और पेनाल्टी दे दी.

बेंजेमा ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया.

दूसरे हाफ में आईबार की डिफेंस ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वह रियल को गोल करने से नहीं रोक पाए. फेडरिको वल्वेर्दे ने 61वें मिनट में मुकाबले का चौथे गोल किया और मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Intro:Body:

आईबार (स्पेन):  रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग के 12वें दौर के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईबार को 4-0 से करारी शिकस्त दी.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैम्पियंस लीग के मैच में गैलाटैसराय को 6-0 से करारी शिकस्त देने के तीन दिन बाद रियल ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया. इस मैच में मेहमान टीम के लिए स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने कुल दो गोल किए.



मुकाबले की शुरुआत से ही रियल मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 17वें मिनट में ही रियल को पेनाल्टी मिली और बेंजेमा ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.



इसके तीन मिनट बाद, रियल को मैच की दूसरी पेनाल्टी मिली. इस बार गेंद को गोल में डालने का काम कप्तान सर्गियो रामोस ने किया.



रियल की टीम ने दोनों विंग से अटैक किए और आईबार के डिफेंस के पास उसका कोई जवाब नहीं था. 29वें मिनट में लुकस वाजक्वेज को 18 गज के बॉक्स में गिराने के कारण आईबार ने रियल को एक और पेनाल्टी दे दी.



बेंजेमा ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया.



दूसरे हाफ में आईबार की डिफेंस ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वह रियल को गोल करने से नहीं रोक पाए. फेडरिको वल्वेर्दे ने 61वें मिनट में मुकाबले का चौथे गोल किया और मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.