ETV Bharat / sports

सेक्स डॉल्स विवाद मामले में एफसी सियोल पर हो सकती है कार्रवाई - कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग

कोरोनावायरस महामारी की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद आखिरकार कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग) के मैच बिना दर्शकों के फिर से शुरू हुए हैं.

K-League club FC Seoul
K-League club FC Seoul
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:10 PM IST

सियोल : कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग) में हाल ही में एक मैच के दौरान स्टैंड्स को भरने के लिए कथित तौर पर सेक्स डॉल्स का इस्तेमाल करने के बाद के-लीग के क्लब एफसी सियोल पर जुर्माना लग सकता है या प्वाइंट में कटौती हो सकती है.

SEX DOLLS,K-League club
एक मैच के दौरान स्टैंड्स को भरने के लिए सेक्स डॉल्स का इस्तेमाल किया गया

30 डॉल्स स्टेडियम में थे

17 मई को हुए मैच के दौरान क्लब ने अपने घरेलू मैदान की दर्शक दीर्घाओं को मानवीय पुतलों से भरकर समर्थकों की भारी भीड़ होने का अहसास अपने खिलाड़ियों को देने की कोशिश की लेकिन ये पाया गया कि इनमें से कई पुतले वास्तव में सेक्स डॉल्स हैं. इनमें से 30 डॉल्स स्टेडियम में थे, जिसमें से 28 महिला और दो पुरुष पुतले थे.

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, लीग की अनुशाासन समिति अब क्लब पर कार्रवाई कर सकती है. एफसी सियोल के अंकों में न्यूनतम पांच अंकों की कटौती की जा सकती है या फिर कम से कम पचास लाख वोन का जुर्माना लगाया जा सकता है. इस बीच, विवाद को बढ़ता देख क्लब ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.

K-League club FC Seoul
के-लीग का क्लब एफसी सियोल

हम अपने फैंस से माफी मांगते हैं

एफसी सियोल ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा, " हम अपने फैंस से माफी मांगते हैं. हमें बेहद खेद है. हमारा इरादा इस कठिन समय में दिल हल्का करने के लिए कुछ करने का था. हम इस बात पर पूरा विचार करेंगे कि ऐसी चीजें दोबारा नहीं होने देना सुनिश्चित करने के लिए हमें क्या करने की जरूरत है."

सियोल : कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग) में हाल ही में एक मैच के दौरान स्टैंड्स को भरने के लिए कथित तौर पर सेक्स डॉल्स का इस्तेमाल करने के बाद के-लीग के क्लब एफसी सियोल पर जुर्माना लग सकता है या प्वाइंट में कटौती हो सकती है.

SEX DOLLS,K-League club
एक मैच के दौरान स्टैंड्स को भरने के लिए सेक्स डॉल्स का इस्तेमाल किया गया

30 डॉल्स स्टेडियम में थे

17 मई को हुए मैच के दौरान क्लब ने अपने घरेलू मैदान की दर्शक दीर्घाओं को मानवीय पुतलों से भरकर समर्थकों की भारी भीड़ होने का अहसास अपने खिलाड़ियों को देने की कोशिश की लेकिन ये पाया गया कि इनमें से कई पुतले वास्तव में सेक्स डॉल्स हैं. इनमें से 30 डॉल्स स्टेडियम में थे, जिसमें से 28 महिला और दो पुरुष पुतले थे.

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, लीग की अनुशाासन समिति अब क्लब पर कार्रवाई कर सकती है. एफसी सियोल के अंकों में न्यूनतम पांच अंकों की कटौती की जा सकती है या फिर कम से कम पचास लाख वोन का जुर्माना लगाया जा सकता है. इस बीच, विवाद को बढ़ता देख क्लब ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.

K-League club FC Seoul
के-लीग का क्लब एफसी सियोल

हम अपने फैंस से माफी मांगते हैं

एफसी सियोल ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा, " हम अपने फैंस से माफी मांगते हैं. हमें बेहद खेद है. हमारा इरादा इस कठिन समय में दिल हल्का करने के लिए कुछ करने का था. हम इस बात पर पूरा विचार करेंगे कि ऐसी चीजें दोबारा नहीं होने देना सुनिश्चित करने के लिए हमें क्या करने की जरूरत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.