मिलान: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से यूवेंटस ने इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में इंटर मिलान को 2-1 से हराया.
रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी दिलाई और इसके बाद इंटर मिलान की रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर निर्णायक गोल दागा और अपनी टीम को दूसरे चरण से पहले बेहतर स्थिति में रखा.
इंटर मिलान ने लॉटारो मार्टिनेज के गोल से शुरुआती बढ़त हासिल की थी.
दूसरा सेमीफाइनल नैपोली और अटलांटा के बीच खेला जाएगा. दूसरे चरण के मुकाबले अगले सप्ताह होंगे. फाइनल 19 मई को खेला जाएगा.
-
FT | ⏱ | 𝗔𝗗𝗩𝗔𝗡𝗧𝗔𝗚𝗘: ⚪️⚫️#InterJuve #CoppaItalia #ForzaJuve pic.twitter.com/f0dh6g6S4k
— JuventusFC (@juventusfcen) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">FT | ⏱ | 𝗔𝗗𝗩𝗔𝗡𝗧𝗔𝗚𝗘: ⚪️⚫️#InterJuve #CoppaItalia #ForzaJuve pic.twitter.com/f0dh6g6S4k
— JuventusFC (@juventusfcen) February 2, 2021FT | ⏱ | 𝗔𝗗𝗩𝗔𝗡𝗧𝗔𝗚𝗘: ⚪️⚫️#InterJuve #CoppaItalia #ForzaJuve pic.twitter.com/f0dh6g6S4k
— JuventusFC (@juventusfcen) February 2, 2021
EPL: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथम्पटन को 9-0 से हराकर रिकॉर्ड की बराबरी की
इंटर ने पिछले सप्ताह सेरी ए में यूवेंटस को 2-0 से हराया था और जब नौवें मिनट में मार्टिनेज ने निकोलो बारेला के क्रॉस पर गोल दागा तो सब कुछ उसके अनुकूल लग रहा था.
लेकिन एशले यंग की गलती से यूवेंटस को 26वें मिनट में पेनल्टी मिली और रोनाल्डो ने बराबरी का गोल करने में कोई गलती नहीं की.
इसके नौ मिनट बाद रोनाल्डो ने इंटर के डिफेंडर अलेसांद्रो बास्तोनी और समीर हैंडानोविच की गलती का फायदा उठाकर दूसरा गोल किया.