हैदराबाद : इटली के फुटबॉल लीग सीरी-ए के पहले मैच में युवेंटस ने पर्मा को 1-0 से हरा दिया. डिफेंडिंग चैम्पियन युवेंटस ने लगातार चौथे सीजन में पहला मैच जीत लिया. उसे पिछली बार 2015 में उदिनेस के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. युवेंटस के लिए जोर्जियो चेलिनि 21वें मिनट में इकलौता गोल किया. स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल करने में नाकाम रहे. उन्होंने पिछले सीजन में 21 गोल किए थे.
दूसरी ओर, रोनाल्डो की पुरानी टीम स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड की शुरुआत खराब रही. शनिवार को ला लिगा में रियाल वालादोलिद क्लब ने उसे 1-1 की बराबरी पर रोक लिया. रियाल के लिए करीम बेंजिमा ने 82वें मिनट में मैच का पहला गोल किया. इसके 6 मिनट बाद ही वालादोलिद के सर्जियो नावारो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
यह भी पढ़े- अमेरिका की बास्केटबॉल टीम को 13 साल बाद मिली हार
रियाल ने पिछले मैच में सेल्टा विगो को 3-1 से हराया था. वहीं, वालादोलिद ने रियाल बेटिस को 2-1 से हराया था.
सीरी-ए के अन्य मैच में नेपोली ने फ्लोरेंटिना को रोमांचक मैच में 4-3 से हरा दिया. 67वें मिनट तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी थी. तभी नेपोली के लोरेंजो इनसिन ने गोल कर स्कोर 4-3 कर दिया. पहले हाफ में नेपोली 2-1 से आगे था. इसके बाद अगले 23 मिनट में 4 गोल हो गए है..