ETV Bharat / sports

2024 तक लिवरपूल के कोच बने रहेंगे जुर्गेन क्लॉप - Jurgen Klopp to remain coach of Liverpool until 2024

जुर्गेन क्लॉप अब 2024 तक लिवरपूल के मुख्य कोच के पद पर बने रहेंगे. क्लॉप को अक्टूबर 2015 में लिवरपूल का कोच बनाया गया था.

DEAL
NEW
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 4:23 PM IST

लंदन : मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन लिवरपूल ने मुख्य कोच जुर्गेन क्लॉप का कार्यकाल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. क्लॉप अब पांच साल और इस इंग्लिश क्लब के साथ बने रहेंगे.

52 वर्षीय क्लॉप के मार्गदर्शन में लिवरपूल ने पिछले सीजन में चैम्पियंस लीग का खिताब जीता था जबकि प्रीमियर लीग में वे दूसरे स्थान पर रहा था. क्लॉप को अब उसी का इनाम मिला है.

टीम लिवरपूल
टीम लिवरपूल

ये भी पढ़े- अंडर-17 महिला फुटबॉल : स्वीडन ने भारत को दी 3-0 से मात

क्लॉप को अक्टूबर 2015 में लिवरपूल का कोच बनाया गया था. लिवरपूल ने मंगलवार रात को ही रेड बुल साल्जबर्ग को 2-0 से हराया है.

टीम का लक्ष्य अब फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीतना है और इसके लिए वे इस महीने के आखिर में कतर का दौरा करेगी.

लंदन : मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन लिवरपूल ने मुख्य कोच जुर्गेन क्लॉप का कार्यकाल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. क्लॉप अब पांच साल और इस इंग्लिश क्लब के साथ बने रहेंगे.

52 वर्षीय क्लॉप के मार्गदर्शन में लिवरपूल ने पिछले सीजन में चैम्पियंस लीग का खिताब जीता था जबकि प्रीमियर लीग में वे दूसरे स्थान पर रहा था. क्लॉप को अब उसी का इनाम मिला है.

टीम लिवरपूल
टीम लिवरपूल

ये भी पढ़े- अंडर-17 महिला फुटबॉल : स्वीडन ने भारत को दी 3-0 से मात

क्लॉप को अक्टूबर 2015 में लिवरपूल का कोच बनाया गया था. लिवरपूल ने मंगलवार रात को ही रेड बुल साल्जबर्ग को 2-0 से हराया है.

टीम का लक्ष्य अब फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीतना है और इसके लिए वे इस महीने के आखिर में कतर का दौरा करेगी.

Intro:Body:

2024 तक लिवरपूल के कोच बने रहेंगे जुर्गेन क्लॉप







जुर्गेन क्लॉप अब 2024 तक लिवरपूल के मुख्य कोच के पद पर बने रहेंगे. क्लॉप को अक्टूबर 2015 में लिवरपूल का कोच बनाया गया था.





लंदन : मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन लिवरपूल ने मुख्य कोच जुर्गेन क्लॉप का कार्यकाल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. क्लॉप अब पांच साल और इस इंग्लिश क्लब के साथ बने रहेंगे.

52 वर्षीय क्लॉप के मार्गदर्शन में लिवरपूल ने पिछले सीजन में चैम्पियंस लीग का खिताब जीता था जबकि प्रीमियर लीग में वे दूसरे स्थान पर रहा था. क्लॉप को अब उसी का इनाम मिला है.

क्लॉप को अक्टूबर 2015 में लिवरपूल का कोच बनाया गया था. लिवरपूल ने मंगलवार रात को ही रेड बुल साल्जबर्ग को 2-0 से हराया है.

टीम का लक्ष्य अब फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीतना है और इसके लिए वे इस महीने के आखिर में कतर का दौरा करेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.