ETV Bharat / sports

मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा की शर्मनाक हार, टोटैनहैम भी हारा - यूरोपीय फुटबॉल महासंघ

रोमा को यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) की इस तीसरी श्रेणी की लीग को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उसने अपने पहले दो मैच जीते लेकिन नार्वे के क्लब के खिलाफ उसने पहले 20 मिनट में ही दो गोल गंवा दिये और दूसरे हॉफ में भी चार गोल खाये.

Jose mourinho's roma gets thrashed, tottenham losses too
Jose mourinho's roma gets thrashed, tottenham losses too
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:08 PM IST

लंदन: होजे मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा को यूरोपा कान्फ्रेन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में नार्वे की टीम बोडो गिलीम्ट के हाथों 1-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये पहला अवसर है जबकि मोरिन्हो के कोच रहते हुए किसी एक मैच में टीम ने छह गोल गंवाये.

रोमा को यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) की इस तीसरी श्रेणी की लीग को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उसने अपने पहले दो मैच जीते लेकिन नार्वे के क्लब के खिलाफ उसने पहले 20 मिनट में ही दो गोल गंवा दिये और दूसरे हॉफ में भी चार गोल खाये.

World Cup Qualifiers से पहले पाकिस्‍तान का दौरा करेगी वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम

खिताब के एक अन्य दावेदार टोटैनहैम को भी नीदरलैंड के क्लब विटेसी से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.

यूरोपा लीग में वेस्ट हैम और 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे लियोन ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. यूरोप के दूसरी श्रेणी के इस टूर्नामेंट में केवल इन्हीं दो टीमों ने अपने सभी मैच जीते हैं.

लियोन ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके स्पार्टा प्राग को 4-3 से जबकि वेस्ट हैम ने बेल्जियम के क्लब केआरसी गेंक को 3-0 से हराया.

लंदन: होजे मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा को यूरोपा कान्फ्रेन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में नार्वे की टीम बोडो गिलीम्ट के हाथों 1-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये पहला अवसर है जबकि मोरिन्हो के कोच रहते हुए किसी एक मैच में टीम ने छह गोल गंवाये.

रोमा को यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) की इस तीसरी श्रेणी की लीग को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उसने अपने पहले दो मैच जीते लेकिन नार्वे के क्लब के खिलाफ उसने पहले 20 मिनट में ही दो गोल गंवा दिये और दूसरे हॉफ में भी चार गोल खाये.

World Cup Qualifiers से पहले पाकिस्‍तान का दौरा करेगी वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम

खिताब के एक अन्य दावेदार टोटैनहैम को भी नीदरलैंड के क्लब विटेसी से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.

यूरोपा लीग में वेस्ट हैम और 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे लियोन ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. यूरोप के दूसरी श्रेणी के इस टूर्नामेंट में केवल इन्हीं दो टीमों ने अपने सभी मैच जीते हैं.

लियोन ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके स्पार्टा प्राग को 4-3 से जबकि वेस्ट हैम ने बेल्जियम के क्लब केआरसी गेंक को 3-0 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.