लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने कहा है कि क्लब इस बात से बेहद निराश है कि उनके खिलाड़ी कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि क्रिसमस के दौरान फॉरवर्ड एरिक लामेला, मिडफील्डर जियोवानी लो सेलसो और फुल बैक सर्गियो रेगुइलन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उनके अलावा वेस्ट हैम युनाइटेड के मैनुएल लांजिनी भी फोटो में दिखाई दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें- चयन ट्रायल से पहले भोपाल में अभ्यास करेंगी मनु भाकर
टॉटेनहम अब इन खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा.
मोरिन्हो ने कहा कि उन्होंने रेगुइलन को एक उपहार के रूप में एक पुर्तगाली सुअर का बच्चा दिया था, ताकि वे बाद में अकेले क्रिसमस बिता सके.
मोरिन्हो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने उन्हें एक शानदार उपहार पुर्तगाली सुअर का बच्चा दिया था. यह पुर्तगाली और स्पेनिश के लिए बेहतरीन था. मुझे बताया गया था कि वह (रेगुइलन) अकेले क्रिसमस बिताएगा. लेकिन जैसा के आप देख सकते हैं कि वह अकेला नहीं था."
उन्होंने कहा, "हमें निराशा महसूस हुई क्योंकि हमने उन्हें सभी शिक्षा और शर्ते बताए थे. हम खुश नहीं है. यह हमारे लिए एक नकारात्मक सरप्राइज है. हम जानते हैं कि हमें आंतरिक रूप से क्या करना है. हम यह बताना नहीं चाहते हैं कि हम क्या करने जा रहे हैं. मुझे निराशा हाथ लगी है."
फॉरवर्ड लामेला शनिवार को प्रीमियर लीग में खेले गए मैच में लीडस का हिस्सा नहीं थे जबकि रेगुइलन बैंच पर थे और लांजिनी भी चोटिल थे. इस बीच, टॉटेनहम हॉटस्पर क्लब ने भी इन खिलाड़ियों की निंदा की है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने की गांगुली से बात, जल्द ठीक होने की कामना की
क्लब ने कहा, "हम बेहद निराश हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें हमारे कुछ खिलाड़ी अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस पर एकत्रिट हुए दिखाई दे रहे हैं. अब मामले की आंतरिक जांच की जाएगी."