ETV Bharat / sports

ISL-7: जैक्सन के गोल ने ईस्ट बंगाल को पहली जीत से रखा दूर - east bengal

ईस्ट बंगाल की छह मैचों में यह दूसरा ड्रॉ है. टीम के अब दो अंक हो गए हैं और अब वह तालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गई है. टीम को चार हार भी मिली है. केरला को छह मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है. केरला को अब तक तीन हार मिली है.

ISL-7
ISL-7
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:37 PM IST

गोवा : जैक्सन सिंह द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को ईस्ट बंगाल को उसकी पहली जीत से रोक दिया और उसे 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. ईस्ट बंगाल ने पहले हाफ में बकैरी कोने के आत्मघाती गोल से 1-0 की लीड को इंजुरी टाइम तक बरकरार रखा, लेकिन जैक्सन ने इंजुरी टाइम में गोल करके उसे सीजन की पहली जीत से महरूम कर दिया और केरला को हार से बचा लिया.

यह भी पढ़ें- 'एडिलेड की हार के बाद भारत को करना पड़ सकता है व्हाइटवॉश का सामना'

ईस्ट बंगाल की छह मैचों में यह दूसरा ड्रॉ है. टीम के अब दो अंक हो गए हैं और अब वह तालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गई है. टीम को चार हार भी मिली है. केरला को छह मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है. केरला को अब तक तीन हार मिली है.

ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी
ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी

सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में दोनों टीमें चार-चार बदलाव के साथ उतरी. पहले हाफ में ईस्ट बंगाल टॉप पर रहा और उसने केरला की गलती के कारण बढ़त भी बना ली. पहले 10 मिनट में ईस्ट बंगाल ने आक्रमण करना शुरू कर दिया. केरला ने भी 11वें मिनट में एक मौका बनाया, जब उसके खिलाड़ी कोस्टा ने हेडर के जरिए बॉल को नेट में पहुंचाने की कोशिश, लेकिन बॉल ऊपर से निकल गया.

दो मिनट बाद ही जैकब मगोमा और मोहम्मद रफीक ने बॉक्स के अंदर एक अच्छा मूव बनाया, लेकिन 13वें मिनट में केरला के बकैरी कोने दुर्भाग्यवश बॉल को अपने ही नेट में दे मारे. ऐसा लग रहा था कि इस आत्मघाती गोल में आईएएसएल में अपना 50वां मैच खेल रहे निशू कुमार का भी हाथ था, लेकिन कोने के इस आत्मघाती गोल ने ईस्ट बंगाल को पहले 15 मिनट के अंदर ही 1-0 से आगे कर दिया.

सीजन का अपना तीसरा गोल अपने खाते में जोड़ने के बाद ईस्ट बंगाल ने अपना आक्रमण तेज कर दिया. 16वें मिनट में ईस्ट बंगाल के एंथोनी अपनी टीम की लीड को डबल करने से चूक गए. हालांकि इसके बावजूद 32वें मिनट तक केरला 58 फीसदी बॉल पजेशन के साथ मैच में हावी दिख रही थी.

39वें मिनट में एंथोनी ने एक बार फिर से बॉक्स के लेफट साइड से एक शॉट लगाया, जिसे ब्लॉक कर दिया गया. ईस्ट बंगाल ने इसके बाद पहले हाफ तक अपनी बढ़त को कायम रखा. पहले हाफ में ईस्ट बंगाल ने चार शॉट टारगेट पर लगाए जबकि केरला एक शॉट ही टारगेट पर ले पाई.

केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी
केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी

केरला की टीम दूसरे हाफ में तीन बदलाव के साथ उतरी. 52वें मिनट में केरला के कोने के पास अपने आत्मघाती गोल की भरपाई करने का मौका था. कोने को फकुंडो परेयरा से एक क्रॉस मिला और गोल के पास मौजूद कोने ने इसे हेडर के जरिए गोलपोस्ट में डालने की कोशिश की. लेकिन वह कुछ इंचों से चूक गए. छह मिनट बाद ही कोने को येलो कार्ड मिला.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार खेला जाएगा एकमात्र टेस्ट मैच

72वें मिनट में ईस्ट बंगाल के सुरचंद्र सिंह को भी येलो कार्ड का सामना करना पड़ा. 10 मिनट बाद ही केरला ने कोने को बाहर करके लालथांगो को मैदान पर बुलाया. दो मिनट बाद ही ईस्ट बंगाल के कप्तान डैनियल फॉक्स को येलो कार्ड मिला. इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां छह मिनट का अरिक्ति समय जोड़ा गया और जैक्सन ने वहां सहल अब्दुल समद की मदद से गोल करके केरला को 1-1 से बराबरी दिला दी और ईस्ट बंगाल को सीजन की पहली जीत दर्ज करने से रोक दिया.

गोवा : जैक्सन सिंह द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को ईस्ट बंगाल को उसकी पहली जीत से रोक दिया और उसे 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. ईस्ट बंगाल ने पहले हाफ में बकैरी कोने के आत्मघाती गोल से 1-0 की लीड को इंजुरी टाइम तक बरकरार रखा, लेकिन जैक्सन ने इंजुरी टाइम में गोल करके उसे सीजन की पहली जीत से महरूम कर दिया और केरला को हार से बचा लिया.

यह भी पढ़ें- 'एडिलेड की हार के बाद भारत को करना पड़ सकता है व्हाइटवॉश का सामना'

ईस्ट बंगाल की छह मैचों में यह दूसरा ड्रॉ है. टीम के अब दो अंक हो गए हैं और अब वह तालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गई है. टीम को चार हार भी मिली है. केरला को छह मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है. केरला को अब तक तीन हार मिली है.

ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी
ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी

सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में दोनों टीमें चार-चार बदलाव के साथ उतरी. पहले हाफ में ईस्ट बंगाल टॉप पर रहा और उसने केरला की गलती के कारण बढ़त भी बना ली. पहले 10 मिनट में ईस्ट बंगाल ने आक्रमण करना शुरू कर दिया. केरला ने भी 11वें मिनट में एक मौका बनाया, जब उसके खिलाड़ी कोस्टा ने हेडर के जरिए बॉल को नेट में पहुंचाने की कोशिश, लेकिन बॉल ऊपर से निकल गया.

दो मिनट बाद ही जैकब मगोमा और मोहम्मद रफीक ने बॉक्स के अंदर एक अच्छा मूव बनाया, लेकिन 13वें मिनट में केरला के बकैरी कोने दुर्भाग्यवश बॉल को अपने ही नेट में दे मारे. ऐसा लग रहा था कि इस आत्मघाती गोल में आईएएसएल में अपना 50वां मैच खेल रहे निशू कुमार का भी हाथ था, लेकिन कोने के इस आत्मघाती गोल ने ईस्ट बंगाल को पहले 15 मिनट के अंदर ही 1-0 से आगे कर दिया.

सीजन का अपना तीसरा गोल अपने खाते में जोड़ने के बाद ईस्ट बंगाल ने अपना आक्रमण तेज कर दिया. 16वें मिनट में ईस्ट बंगाल के एंथोनी अपनी टीम की लीड को डबल करने से चूक गए. हालांकि इसके बावजूद 32वें मिनट तक केरला 58 फीसदी बॉल पजेशन के साथ मैच में हावी दिख रही थी.

39वें मिनट में एंथोनी ने एक बार फिर से बॉक्स के लेफट साइड से एक शॉट लगाया, जिसे ब्लॉक कर दिया गया. ईस्ट बंगाल ने इसके बाद पहले हाफ तक अपनी बढ़त को कायम रखा. पहले हाफ में ईस्ट बंगाल ने चार शॉट टारगेट पर लगाए जबकि केरला एक शॉट ही टारगेट पर ले पाई.

केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी
केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी

केरला की टीम दूसरे हाफ में तीन बदलाव के साथ उतरी. 52वें मिनट में केरला के कोने के पास अपने आत्मघाती गोल की भरपाई करने का मौका था. कोने को फकुंडो परेयरा से एक क्रॉस मिला और गोल के पास मौजूद कोने ने इसे हेडर के जरिए गोलपोस्ट में डालने की कोशिश की. लेकिन वह कुछ इंचों से चूक गए. छह मिनट बाद ही कोने को येलो कार्ड मिला.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार खेला जाएगा एकमात्र टेस्ट मैच

72वें मिनट में ईस्ट बंगाल के सुरचंद्र सिंह को भी येलो कार्ड का सामना करना पड़ा. 10 मिनट बाद ही केरला ने कोने को बाहर करके लालथांगो को मैदान पर बुलाया. दो मिनट बाद ही ईस्ट बंगाल के कप्तान डैनियल फॉक्स को येलो कार्ड मिला. इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां छह मिनट का अरिक्ति समय जोड़ा गया और जैक्सन ने वहां सहल अब्दुल समद की मदद से गोल करके केरला को 1-1 से बराबरी दिला दी और ईस्ट बंगाल को सीजन की पहली जीत दर्ज करने से रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.