ETV Bharat / sports

आईएसएल: आज होगा जमशेदपुर और पुणे के दिखेगा हाईवोल्टेज मुकाबला - पुणे

जमशेदपुर: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज एक अहम मुकाबला देखने को मिलेगा. ये मुकाबला जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और पुणे फुटबॉल क्लब के बीच देखने को मिलेगा. बता दें कि जमशेदपुर फुटबॉल क्लब प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट में प्लेआफ की तीन सीटों के लिए पांच टीमों के बीच संघर्ष जारी है. जमशेदपुर के खाते में तीन मैच बचे हैं और वो अपने बाकी के सभी मैच जीतकर हर हाल में अगले दौर का टिकट हासिल करना चाहेगा.

Jamshedpur vs Pune
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 4:08 PM IST

सीजर फेरांडो की टीम अभी टॉप-4 में नहीं है और पुणे के खिलाफ अगर उसे जीत नहीं मिली तो पहली बार प्लेआफ में जाने की उसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा. जमशेदपुर को अपने अंतिम मैच में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ जीत हासिल करने और अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए 80वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा था, जब मेमो ने विजयी गोल किया था.

नेपाल को हराकर म्यांमार ने जीता गोल्ड कप, भारत का खराब प्रदर्शन

जमशेदपुर के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके स्पेनिश मिडफील्डर कार्लोस काल्वो तीन मैचों का निलंबन झेलने के बाद वापसी करेंगे. विंगर माइकल सूसाइराज की फिटनेस भी सही दिशा में जाती दिख रही है और उनके मैचडे स्क्वाड में जगह बनाने की पूरी उम्मीद है.


undefined

इस सीजन में कुल 23 गोल करने वाली जमशेदपुर की टीम अपने घर में बीते सात मैचों से अजेय रही है और अब उम्मीद है कि उसके खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के टूटे बिना अपनी टीम को अगले दौर के करीब पहुंचाने में सफल होंगे.

तो वहीं दूसरी ओर पुणे की टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ जमशेदपुर पहुंची है, जिन्हें बीते चार मैचों में से तीन में जीत हासिल हुई है और एक मैच ड्रा भी रहा है. इस लिहाज से पुणे की टीम काफी सकारात्मक सोच के साथ मेजबान टीम पर धावा बोलेगी.

हल सिटी के पूर्व कोच फिल ब्राउन को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद पुणे की टीम ने काफी सुधार देखा है. उसने नए कोच की देखरेख में चेन्नइयन एफसी और एटीके को हराया है. अब ब्राउन ने अपनी टीम को जमशेदपुर के खिलाफ जीत के लिए प्रेरित किया है और इस दिशा में उसका डिफेंस काफी अहम होगा.

पुणे की टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में उस पर दबाव नही होगा और एसी स्थिति में वह खुलकर खेलेगी और जमशेदपुर को हराकर तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेगी.

सीजर फेरांडो की टीम अभी टॉप-4 में नहीं है और पुणे के खिलाफ अगर उसे जीत नहीं मिली तो पहली बार प्लेआफ में जाने की उसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा. जमशेदपुर को अपने अंतिम मैच में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ जीत हासिल करने और अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए 80वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा था, जब मेमो ने विजयी गोल किया था.

नेपाल को हराकर म्यांमार ने जीता गोल्ड कप, भारत का खराब प्रदर्शन

जमशेदपुर के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके स्पेनिश मिडफील्डर कार्लोस काल्वो तीन मैचों का निलंबन झेलने के बाद वापसी करेंगे. विंगर माइकल सूसाइराज की फिटनेस भी सही दिशा में जाती दिख रही है और उनके मैचडे स्क्वाड में जगह बनाने की पूरी उम्मीद है.


undefined

इस सीजन में कुल 23 गोल करने वाली जमशेदपुर की टीम अपने घर में बीते सात मैचों से अजेय रही है और अब उम्मीद है कि उसके खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के टूटे बिना अपनी टीम को अगले दौर के करीब पहुंचाने में सफल होंगे.

तो वहीं दूसरी ओर पुणे की टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ जमशेदपुर पहुंची है, जिन्हें बीते चार मैचों में से तीन में जीत हासिल हुई है और एक मैच ड्रा भी रहा है. इस लिहाज से पुणे की टीम काफी सकारात्मक सोच के साथ मेजबान टीम पर धावा बोलेगी.

हल सिटी के पूर्व कोच फिल ब्राउन को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद पुणे की टीम ने काफी सुधार देखा है. उसने नए कोच की देखरेख में चेन्नइयन एफसी और एटीके को हराया है. अब ब्राउन ने अपनी टीम को जमशेदपुर के खिलाफ जीत के लिए प्रेरित किया है और इस दिशा में उसका डिफेंस काफी अहम होगा.

पुणे की टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में उस पर दबाव नही होगा और एसी स्थिति में वह खुलकर खेलेगी और जमशेदपुर को हराकर तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेगी.
Intro:Body:

जमशेदपुर: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज एक अहम मुकाबला देखने को मिलेगा. ये मुकाबला जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और पुणे फुटबॉल क्लब के बीच देखने को मिलेगा. बता दें कि जमशेदपुर फुटबॉल क्लब प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट में प्लेआफ की तीन सीटों के लिए पांच टीमों के बीच संघर्ष जारी है. जमशेदपुर के खाते में तीन मैच बचे हैं और वो अपने बाकी के सभी मैच जीतकर हर हाल में अगले दौर का टिकट हासिल करना चाहेगा.

सीजर फेरांडो की टीम अभी टॉप-4 में नहीं है और पुणे के खिलाफ अगर उसे जीत नहीं मिली तो पहली बार प्लेआफ में जाने की उसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा.

जमशेदपुर को अपने अंतिम मैच में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ जीत हासिल करने और अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए 80वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा था, जब मेमो ने विजयी गोल किया था.

जमशेदपुर के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके स्पेनिश मिडफील्डर कार्लोस काल्वो तीन मैचों का निलंबन झेलने के बाद वापसी करेंगे. विंगर माइकल सूसाइराज की फिटनेस भी सही दिशा में जाती दिख रही है और उनके मैचडे स्क्वाड में जगह बनाने की पूरी उम्मीद है.

इस सीजन में कुल 23 गोल करने वाली जमशेदपुर की टीम अपने घर में बीते सात मैचों से अजेय रही है और अब उम्मीद है कि उसके खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के टूटे बिना अपनी टीम को अगले दौर के करीब पहुंचाने में सफल होंगे.

 तो वहीं दूसरी ओर पुणे की टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ जमशेदपुर पहुंची है, जिन्हें बीते चार मैचों में से तीन में जीत हासिल हुई है और एक मैच ड्रा भी रहा है. इस लिहाज से पुणे की टीम काफी सकारात्मक सोच के साथ मेजबान टीम पर धावा बोलेगी.

हल सिटी के पूर्व कोच फिल ब्राउन को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद पुणे की टीम ने काफी सुधार देखा है. उसने नए कोच की देखरेख में चेन्नइयन एफसी और एटीके को हराया है. अब ब्राउन ने अपनी टीम को जमशेदपुर के खिलाफ जीत के लिए प्रेरित किया है और इस दिशा में उसका डिफेंस काफी अहम होगा.

पुणे की टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में उस पर दबाव नही होगा और एसी स्थिति में वह खुलकर खेलेगी और जमशेदपुर को हराकर तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.