सीजर फेरांडो की टीम अभी टॉप-4 में नहीं है और पुणे के खिलाफ अगर उसे जीत नहीं मिली तो पहली बार प्लेआफ में जाने की उसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा. जमशेदपुर को अपने अंतिम मैच में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ जीत हासिल करने और अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए 80वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा था, जब मेमो ने विजयी गोल किया था.
नेपाल को हराकर म्यांमार ने जीता गोल्ड कप, भारत का खराब प्रदर्शन
जमशेदपुर के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके स्पेनिश मिडफील्डर कार्लोस काल्वो तीन मैचों का निलंबन झेलने के बाद वापसी करेंगे. विंगर माइकल सूसाइराज की फिटनेस भी सही दिशा में जाती दिख रही है और उनके मैचडे स्क्वाड में जगह बनाने की पूरी उम्मीद है.
.@JamshedpurFC welcome @FCPuneCity to the JRD Tata Sports Complex in tonight's big #HeroISL clash.#JAMPUN is sure to be a thriller!#LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/JkIwAfjesX
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@JamshedpurFC welcome @FCPuneCity to the JRD Tata Sports Complex in tonight's big #HeroISL clash.#JAMPUN is sure to be a thriller!#LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/JkIwAfjesX
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 16, 2019.@JamshedpurFC welcome @FCPuneCity to the JRD Tata Sports Complex in tonight's big #HeroISL clash.#JAMPUN is sure to be a thriller!#LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/JkIwAfjesX
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 16, 2019
इस सीजन में कुल 23 गोल करने वाली जमशेदपुर की टीम अपने घर में बीते सात मैचों से अजेय रही है और अब उम्मीद है कि उसके खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के टूटे बिना अपनी टीम को अगले दौर के करीब पहुंचाने में सफल होंगे.
तो वहीं दूसरी ओर पुणे की टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ जमशेदपुर पहुंची है, जिन्हें बीते चार मैचों में से तीन में जीत हासिल हुई है और एक मैच ड्रा भी रहा है. इस लिहाज से पुणे की टीम काफी सकारात्मक सोच के साथ मेजबान टीम पर धावा बोलेगी.
हल सिटी के पूर्व कोच फिल ब्राउन को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद पुणे की टीम ने काफी सुधार देखा है. उसने नए कोच की देखरेख में चेन्नइयन एफसी और एटीके को हराया है. अब ब्राउन ने अपनी टीम को जमशेदपुर के खिलाफ जीत के लिए प्रेरित किया है और इस दिशा में उसका डिफेंस काफी अहम होगा.
पुणे की टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में उस पर दबाव नही होगा और एसी स्थिति में वह खुलकर खेलेगी और जमशेदपुर को हराकर तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेगी.