जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने स्पेनिश स्ट्राइकर सर्जियो कास्टेल मार्टिनेज के साथ करार करने का फैसला किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीय मार्टिनेज इससे पहले एटलेटिको मेड्रिड के रिजर्व खिलाड़ी थे. मार्टिनेज ने 2013-14 में टुडेलांडो एफसी के डीविजन-बी के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरूआत की थी.
स्पेनिश स्ट्राइकर, एसएस रेयेस का हिस्सा थे, जहां उन्होंने पिछले सीजन में 34 मैचों में 13 गोल दागे थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें एटलेटिको मेड्रिड की बी टीम में शामिल किया गया था.
मार्टिनेज छठे विदेशी खिलाड़ी होंगे, जो इस सीजन में जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़ेंगे. टीम ने इस सीजन में तीन नए विदेशी खिलाड़ियों के साथ करार किया है.