जोहानिसबर्ग : सिलास जिनाका के पेनल्टी से किए गोल की बदौलत आइवरी कोस्ट ने 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के ग्रुप बी के शुरूआती मैच में नाइजीरिया को 1-0 से शिकस्त दी.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने एक अन्य मुकाबले में जाम्बिया से गोल रहित ड्रॉ खेला. जिनका ने ओलिसा एनडा के फाउल से मिली पेनल्टी का पूरा फायदा उठाया और गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
![मैच के दौरान आइवरी कोस्ट और नाइजीरिया के खिलाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5020690_thum.jpg)
ये भी पढ़े- क्रिकेट से बैन होने के बाद शाकिब अल हसन ने खेला फुटबॉल, देखें Pics
शुक्रवार को मेजबान मिस्त्र ने ग्रुप के मैचों में माली को 1-0 से शिकस्त दी थी जबकि घाना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कैमरून से 1-1 से ड्रॉ खेला.
फाइनल में पहुंचने वाली टीमें और तीसरे स्थान के प्लेऑफ की विजेता टीम 16 देशों के टोक्यो ओलंपिक टूर्नामेंट में अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करेगी.