ETV Bharat / sports

अगस्त में शुरू होगी इटेलियन सेरी-ए, अध्यक्ष गैब्रिएल ग्रविना ने किया एलान

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 1:13 PM IST

इटली फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष गैब्रिएल ग्रविना ने कहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में सेरी-ए की शुरुआत हो जाएगी.

Italy's football federation President Gabriele Gravina
Italy's football federation President Gabriele Gravina

रोम : कोरोनावायरस के कारण इटली में फुटबॉल नौ मार्च से स्थगित है. अभी तक सेरी-ए के 12 राउंड बचे हैं. ये लीग पहले 24 मई तक खत्म होनी थी.

दो अगस्त तक स्थगित रखा जाएगा

एक समाचार एजेंसी ने एपआईजीसी द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, "अध्यक्ष ग्रविना की ये इच्छा है कि, अगले कुछ घंटों में सभी ईकाइयों के साथ मिलकर ये फैसला लिया जाए कि 2019-20 सीजन को लीग के अंत को दो अगस्त तक स्थगित रखा जाएगा."

Italian Serie A
इटेलियन सेरी-ए

एफआईजीसी का यह बयान यूईएफए के उस बयान के कुछ घंटों बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि लीगों के पूरा होने के बाद महाद्वीप के सभी टूर्नामेंट्स, घरेलू लीगों के साथ अगस्त तक खत्म हो जाने चाहिए या स्थगित कर दिए जाने चाहिए.

खेल मंत्री विनसेंजो स्पाडाफोरा

इटली के खेल मंत्री के साथ बुधवार को हुई बैठक में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटोकॉल का प्रस्ताव रखा गया. खेल मंत्री विनसेंजो स्पाडाफोरा ने कहा कि वह अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ बात कर इस पर फैसला लेंगे.

रोम : कोरोनावायरस के कारण इटली में फुटबॉल नौ मार्च से स्थगित है. अभी तक सेरी-ए के 12 राउंड बचे हैं. ये लीग पहले 24 मई तक खत्म होनी थी.

दो अगस्त तक स्थगित रखा जाएगा

एक समाचार एजेंसी ने एपआईजीसी द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, "अध्यक्ष ग्रविना की ये इच्छा है कि, अगले कुछ घंटों में सभी ईकाइयों के साथ मिलकर ये फैसला लिया जाए कि 2019-20 सीजन को लीग के अंत को दो अगस्त तक स्थगित रखा जाएगा."

Italian Serie A
इटेलियन सेरी-ए

एफआईजीसी का यह बयान यूईएफए के उस बयान के कुछ घंटों बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि लीगों के पूरा होने के बाद महाद्वीप के सभी टूर्नामेंट्स, घरेलू लीगों के साथ अगस्त तक खत्म हो जाने चाहिए या स्थगित कर दिए जाने चाहिए.

खेल मंत्री विनसेंजो स्पाडाफोरा

इटली के खेल मंत्री के साथ बुधवार को हुई बैठक में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटोकॉल का प्रस्ताव रखा गया. खेल मंत्री विनसेंजो स्पाडाफोरा ने कहा कि वह अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ बात कर इस पर फैसला लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.