ETV Bharat / sports

इटली लीग : खिताब के करीब जुवेंतस, मिलान को 2-1 से हराया

इटली लीग की मौजूदा चम्पियन जुवेंतस ने जारी टूर्नामेंट में 31वें दौर के मुकाबले में एसी मिलान को 2-1 से हराकर लगातार आठवें खिताब की ओर अपने कदम बढ़ाए हैं.

Italy League: Juventus Beats Milan by 2-1 to reach near title
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 5:13 PM IST

तुरिन: मौजूदा चम्पियन जुवेंतस ने इटली लीग के 31वें दौर के मैच में शनिवार रात यहां एसी मिलान को 2-1 से हराकर लगातार आठवें खिताब की ओर अपने कदम बढ़ाए. जुवेंतस की टीम लगातार पिछले सात सीजन से लीग का खिताब जीत रही है.

63 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज नेपोली अगर जेनोआ के खिलाफ अपना अगला मैच हार जाती है तो खिताब जुवेंतस के नाम होगा. पहले पायदान पर मौजूद जुवेंतस के इस जीत के बाद 84 अंक हो गए हैं. मिलान 52 अंकों के साथ चौथे स्थान पर कायम है.

जुवेंतस के खिलाफ मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही. पहले मिनट से ही मिलान ने अटैक किया और मेजबान टीम पर दबाव बनाया. पहला हाफ समाप्त होने से पहले मिलान की टीम बढ़त बनाने में भी कामयाब रही.

Italy League: Juventus Beats Milan by 2-1 to reach near title
Tweet

मैच के 39वें मिनट में क्रिस्जटॉफ पियाटेक ने 18 गज के बॉक्स के पास से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ की शुरुआत भी मिलान के लिए बेहतरीन रहा, लेकिन वे अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए और गेंद पर से उनका नियंत्रण भी कम होता गया.

मेजबान टीम को 60वें मिनट में पेनाल्टी मिली और पाब्लो डिबाला ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद, जुवेंतस की टीम ने मुकाबले में पर अपनी पकड़ बनाई रखी.

मैच समाप्त होने से छह मिनट पहले युवा स्ट्राइकर मोइस कीन को मौका मिला और उन्होंने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. लीग में कीन का यह लगातार दूसरा गोल है.

तुरिन: मौजूदा चम्पियन जुवेंतस ने इटली लीग के 31वें दौर के मैच में शनिवार रात यहां एसी मिलान को 2-1 से हराकर लगातार आठवें खिताब की ओर अपने कदम बढ़ाए. जुवेंतस की टीम लगातार पिछले सात सीजन से लीग का खिताब जीत रही है.

63 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज नेपोली अगर जेनोआ के खिलाफ अपना अगला मैच हार जाती है तो खिताब जुवेंतस के नाम होगा. पहले पायदान पर मौजूद जुवेंतस के इस जीत के बाद 84 अंक हो गए हैं. मिलान 52 अंकों के साथ चौथे स्थान पर कायम है.

जुवेंतस के खिलाफ मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही. पहले मिनट से ही मिलान ने अटैक किया और मेजबान टीम पर दबाव बनाया. पहला हाफ समाप्त होने से पहले मिलान की टीम बढ़त बनाने में भी कामयाब रही.

Italy League: Juventus Beats Milan by 2-1 to reach near title
Tweet

मैच के 39वें मिनट में क्रिस्जटॉफ पियाटेक ने 18 गज के बॉक्स के पास से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ की शुरुआत भी मिलान के लिए बेहतरीन रहा, लेकिन वे अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए और गेंद पर से उनका नियंत्रण भी कम होता गया.

मेजबान टीम को 60वें मिनट में पेनाल्टी मिली और पाब्लो डिबाला ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद, जुवेंतस की टीम ने मुकाबले में पर अपनी पकड़ बनाई रखी.

मैच समाप्त होने से छह मिनट पहले युवा स्ट्राइकर मोइस कीन को मौका मिला और उन्होंने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. लीग में कीन का यह लगातार दूसरा गोल है.

Intro:Body:

तुरिन: मौजूदा चम्पियन जुवेंतस ने इटली लीग के 31वें दौर के मैच में शनिवार रात यहां एसी मिलान को 2-1 से हराकर लगातार आठवें खिताब की ओर अपने कदम बढ़ाए. जुवेंतस की टीम लगातार पिछले सात सीजन से लीग का खिताब जीत रही है.



63 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज नेपोली अगर जेनोआ के खिलाफ अपना अगला मैच हार जाती है तो खिताब जुवेंतस के नाम होगा. पहले पायदान पर मौजूद जुवेंतस के इस जीत के बाद 84 अंक हो गए हैं. मिलान 52 अंकों के साथ चौथे स्थान पर कायम है.



जुवेंतस के खिलाफ मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही. पहले मिनट से ही मिलान ने अटैक किया और मेजबान टीम पर दबाव बनाया. पहला हाफ समाप्त होने से पहले मिलान की टीम बढ़त बनाने में भी कामयाब रही.



मैच के 39वें मिनट में क्रिस्जटॉफ पियाटेक ने 18 गज के बॉक्स के पास से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ की शुरुआत भी मिलान के लिए बेहतरीन रहा, लेकिन वे अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए और गेंद पर से उनका नियंत्रण भी कम होता गया.



मेजबान टीम को 60वें मिनट में पेनाल्टी मिली और पाब्लो डिबाला ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद, जुवेंतस की टीम ने मुकाबले में पर अपनी पकड़ बनाई रखी.



मैच समाप्त होने से छह मिनट पहले युवा स्ट्राइकर मोइस कीन को मौका मिला और उन्होंने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. लीग में कीन का यह लगातार दूसरा गोल है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.