बम्बोलिम (गोवा) : केरला ब्लास्टर्स ने रविवार को बम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. केरला ब्लास्टर्स की ओर से अब्दुल हक्कू ने 29वें और जॉर्डन मरे ने 88वें मिनट में गोल किया. केरला की सात मैचों में यह पहली जीत है और अब वह छह अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गई है. टीम ने तीन जीते और तीन ड्रॉ भी खेले हैं.
-
Doubles his #HeroISL tally and doubles @KeralaBlasters' lead in #KBFCHFC 🟡👏#ISLMoments #LetsFootball https://t.co/4X2hYp4mMO pic.twitter.com/39tv8gDVxm
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Doubles his #HeroISL tally and doubles @KeralaBlasters' lead in #KBFCHFC 🟡👏#ISLMoments #LetsFootball https://t.co/4X2hYp4mMO pic.twitter.com/39tv8gDVxm
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 27, 2020Doubles his #HeroISL tally and doubles @KeralaBlasters' lead in #KBFCHFC 🟡👏#ISLMoments #LetsFootball https://t.co/4X2hYp4mMO pic.twitter.com/39tv8gDVxm
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 27, 2020
हैदराबाद को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने दो मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ भी खेले हैं और अब वह नौ अंकों के साथ तालिका में आठवें नंबर पर है.
दोनों टीमें शुरुआती मिनटों में एक-दूसरे के खिलाफ मौके नहीं बना पाई और फिर 20वें मिनट में केरला के सहल अब्दुल समद को मैच का पीला कार्ड दिखाया गया. हालांकि केरला को इस कार्ड से ज्यादा परेशानी नहीं हुई और 29वें मिनट में ही उसने अपना खाता खोल लिया.
अब्दुल हक्कू ने फकुंडो पेरेयरा के असिस्ट पर हेडर के जरिए गोल करके केरला ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त दिला दी. हक्कू का सीजन का और आईएसएल इतिहास का यह पहला गोल है. इस गोल के बाद येलो आर्मी के और एक खिलाड़ी जैक्सन सिंह को येलो कार्ड थमाया गया.
इसके बाद बराबरी की प्रयास में लगी हैदराबाद के पास 45वें मिनट में एक बड़ा मौका हाथ आया, टीम ने इसे जाया कर दिया. इस सीजन में अब तक चार गोल कर चुके एरिडेन संताना बॉक्स के अंदर आशीष राय के पास हैदराबाद को बराबरी दिलाने से चूक गए और पहले हाफ में उसे एक गोल से पीछे रहना पड़ा.
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद केरला शुरूआती पांच मिनट के अंदर अपनी लीड को डबल करने का तीन बार अवसर खो बैठी. 58वें मिनट में भी राहुल केपी के बॉक्स के बाहर से लगाए गए शॉट को गोलकीपर ने बेहतरीन तरीके से सेव कर दिया.
-
The 🔢 behind @KeralaBlasters' first #HeroISL win under @lakibuteka.
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Here are the #CastrolPOWER1ULTIMATE Match Stats from #KBFCHFC 📝 @castrolbiking#LetsFootball #UltimatePerformance pic.twitter.com/aCoGoErcu7
">The 🔢 behind @KeralaBlasters' first #HeroISL win under @lakibuteka.
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 27, 2020
Here are the #CastrolPOWER1ULTIMATE Match Stats from #KBFCHFC 📝 @castrolbiking#LetsFootball #UltimatePerformance pic.twitter.com/aCoGoErcu7The 🔢 behind @KeralaBlasters' first #HeroISL win under @lakibuteka.
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 27, 2020
Here are the #CastrolPOWER1ULTIMATE Match Stats from #KBFCHFC 📝 @castrolbiking#LetsFootball #UltimatePerformance pic.twitter.com/aCoGoErcu7
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए एंडी मरे को मिला वाइल्ड कार्ड
हैदराबाद ने 66वें मिनट में दो और 74वें मिनट में एक बदलनाव किया. इसके बाद भी टीम अभी भी मुकाबले में एक गोल से पीछे चल रही थी. इसके पांच मिनट बाद ही केरला ने भी मैच में अपना पहला बदलाव किया.
अपनी बढ़त को दोगुना करने के प्रयास में लगी केरला ने 88वें मिनट में जॉर्डन मरे के शानदार गोल की मदद से 2-0 की स्कोर के साथ सीजन की अपनी पहली जीत अपने नाम कर ली.