ETV Bharat / sports

ISL के लिए पूरी तरह तैयार छेत्री ने कहा, बायो-बबल में रहना आसान नहीं - Indian football captain Sunil Chhetri

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र में अपनी टीम बेंगलुरु एफसी को एक और सफलता दिलाने के लिए तैयार भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि बायो-बबल (जैव सुरक्षित) में रहना आसान नहीं है लेकिन इसके लिए हर जरूरी चीज कर रहे है.

Indian football captain Sunil Chhetri
Indian football captain Sunil Chhetri
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की टीम पिछले तीन सप्ताह से गोवा में क्वारंटीन पर है जहां वह हर दिन दोहरे अभ्यास सत्रों में भाग लेने के अलावा किताबें पढ़ रहे है और प्रसिद्ध प्रसारक और इतिहासकार सर डेविड एटनबरो की 'ए लाइफ ऑन अ प्लेनेट' को देख रहे है.

छेत्री ने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ''बायो-बबल के अंदर यह हमारा तीसरा सप्ताह है और मुझे यह स्वीकार करना होगा कि यह आसान नहीं है, लेकिन यह जरूरी है.'' उन्होंने कहा, ''हम दिन में दो बार अभ्यास करने के साथ ही पूरी कोशिश कर रहे हैं कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जितना संभव हो सके एक टीम के रूप में उतने फिट हो.''

देश की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग के सातवें सत्र का आगाज 20 नवंबर को एटीके मोहन बागान और केरल ब्लास्टर्स के मैच से होगा. कोविड-19 के कारण इसका आयोजन बायो-बबल में होगा, जिसके सभी मैचों को गोवा के तीन स्थलों पर खेला जाएगा.

Indian Super League
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय फुटबॉलरों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सबसे ज्यादा गोल करने वाले छेत्री ने कहा, ''अब बस 10 दिन (से भी कम समय) बचे है और मुझे पूरा यकीन है कि आप सभी आईएसएल का उतना ही इंतजार कर रहे हैं होंगे जितना मैं और पूरी टीम कर रहे है.''

ये भी पढ़ें- ISL: एफसी गोवा ने बुंदेसलीगा टीम आरबी लीपजिग से करार किया

उन्होंने कहा, ''इन सब के बीच मैं अपने लिए कुछ समय निकालने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. इस दौरान मैंने बिल ब्रायसन की किताब 'द बॉडी' पढ़कर समाप्त की है और दूसरों के लिए इसकी अनुशंसा भी करना चाहूंगा. इसके अलावा, मैंने और पत्नी ने सर डेविड एटनबरो की ‘ए लाइफ ऑन अवर प्लेनेट’ को भी देखा जो शानदार है. बेंगलुरु एफसी की टीम 2018 में टूर्नामेंट की चैम्पियन बनीं थी.

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की टीम पिछले तीन सप्ताह से गोवा में क्वारंटीन पर है जहां वह हर दिन दोहरे अभ्यास सत्रों में भाग लेने के अलावा किताबें पढ़ रहे है और प्रसिद्ध प्रसारक और इतिहासकार सर डेविड एटनबरो की 'ए लाइफ ऑन अ प्लेनेट' को देख रहे है.

छेत्री ने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ''बायो-बबल के अंदर यह हमारा तीसरा सप्ताह है और मुझे यह स्वीकार करना होगा कि यह आसान नहीं है, लेकिन यह जरूरी है.'' उन्होंने कहा, ''हम दिन में दो बार अभ्यास करने के साथ ही पूरी कोशिश कर रहे हैं कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जितना संभव हो सके एक टीम के रूप में उतने फिट हो.''

देश की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग के सातवें सत्र का आगाज 20 नवंबर को एटीके मोहन बागान और केरल ब्लास्टर्स के मैच से होगा. कोविड-19 के कारण इसका आयोजन बायो-बबल में होगा, जिसके सभी मैचों को गोवा के तीन स्थलों पर खेला जाएगा.

Indian Super League
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय फुटबॉलरों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सबसे ज्यादा गोल करने वाले छेत्री ने कहा, ''अब बस 10 दिन (से भी कम समय) बचे है और मुझे पूरा यकीन है कि आप सभी आईएसएल का उतना ही इंतजार कर रहे हैं होंगे जितना मैं और पूरी टीम कर रहे है.''

ये भी पढ़ें- ISL: एफसी गोवा ने बुंदेसलीगा टीम आरबी लीपजिग से करार किया

उन्होंने कहा, ''इन सब के बीच मैं अपने लिए कुछ समय निकालने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. इस दौरान मैंने बिल ब्रायसन की किताब 'द बॉडी' पढ़कर समाप्त की है और दूसरों के लिए इसकी अनुशंसा भी करना चाहूंगा. इसके अलावा, मैंने और पत्नी ने सर डेविड एटनबरो की ‘ए लाइफ ऑन अवर प्लेनेट’ को भी देखा जो शानदार है. बेंगलुरु एफसी की टीम 2018 में टूर्नामेंट की चैम्पियन बनीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.