मुंबई : बत्तीस साल के इस खिलाड़ी ने अपना करियर इतिहाद खेमिसेत से शुरू किया था और इसके बाद 2010 में मोगरेब तेतोयूआन से जुड़ गये थे. इसके बाद वह मोरक्को में राजा कासाब्लांका और एफयूएस रबाट के लिये खेले.
वो 2017 में एफसी गोवा से जुड़े और फिर तीन सत्र तक क्लब के साथ ही रहे जिसके दौरान क्लब ने 2019-20 आईएसएल लीग शील्ड और 2019 सुपर कप जीता.
क्लब द्वारा जारी बयान में जाहोऊ ने कहा, ''मैंने भारत में तीन साल बिताये और मेरा मानना है कि अभी काफी कुछ बचा है. जब मैंने मुंबई सिटी में प्रबंधन से बात की तो मुझे लगा कि मैं इसी क्लब से जुड़ना चाहूंगा जहां मेरे पास फिर से कोच सर्गियो लोबेरा के साथ जुड़ने का मौका था.''
2017 में, जाहोऊ ने एफसी गोवा में भारत में लोबेरा के साथ फिर से मिले. मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच ने कहा, "वह एक असाधारण खिलाड़ी हैं और अहमद के साथ काम कर चुके हैं, मुझे पता है कि वह एक अंतर बना सकते हैं. उनके पास खेलों में हमारी मदद करने का अनुभव है और वह अपने आसपास के लोगों में से भी सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद कर सकते हैं,"