गोवा: इंडियर सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें संस्करण में फाइनल तक का सफर तय करने वाली क्लब एफसी गोवा ने ईदू बेदिया, ह्यूगो बोउमोस और मुर्तदा फॉल के कॉन्ट्रैक्ट को एक-एक साल के लिए बढ़ा दिया है.
ये तीनों खिलाड़ी अब अगले सीजन में भी गोवा की टीम का हिस्सा होंगे.
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, मोरक्को के बोउमोस ने एक साल के लिए अपने करार को बढ़ाया है, लेकिन क्लब उन्हें और अधिक समय तक अपने साथ जोड़े रखना चाहता है. उन्हें 2017-18 सीजन के विंटर ट्रांसफर विंडो में गोवा ने अपनी टीम में शामिल किया था और तब से वो शानदार फॉर्म में खेल रहे हैं.
दूसरी ओर, स्पेनिश फुटबॉलर बेदिया ने भी इस सीजन टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 20 मैचों में सात गोल किए और छह असिस्ट दिए. सेनेगल के फॉल भी टीम की डिफेंस का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कई अहम मौकों पर एफसी गोवा के लिए गोल भी किए.