ETV Bharat / sports

ISL: ईस्ट बंगाल ने हैदराबाद से रोमांचक ड्रॉ खेला - ईस्ट बंगाल

ईस्ट बंगाल आठ मैचों से जीत दर्ज नहीं कर सका है. उसके लिये आमिर देरविसेविच ने 20वें मिनट में गोल किया लेकिन बार्थोलोमू ओगबेचे ने 35वें मिनट में हैदराबाद के लिये बराबरी का गोल दाग दिया.

ISL: East Bengal draw with Hyderabad
ISL: East Bengal draw with Hyderabad
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 12:51 PM IST

बम्बोलिम: एससी ईस्ट बंगाल का जीत के लिये इंतजार लंबा होता जा रहा है और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में अब हैदराबाद एफसी के खिलाफ उसका मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.

हैदराबाद अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया जो छह मैचों से अपराजेय है.

वहीं ईस्ट बंगाल आठ मैचों से जीत दर्ज नहीं कर सका है. उसके लिये आमिर देरविसेविच ने 20वें मिनट में गोल किया लेकिन बार्थोलोमू ओगबेचे ने 35वें मिनट में हैदराबाद के लिये बराबरी का गोल दाग दिया.

ये भी पढ़ें- एटीके मोहन बागान ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 3-2 से हराया

इससे पहले ह्यूगो बोमोस के दो गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 3-2 से हराकर जीत की राह पकड़ी.

इस तरह से जुआन फेरांडो ने कोच पद संभालते ही मोहन बागान को जीत दिलायी. फेरांडो ने एफसी गोवा को छोड़कर इस सप्ताह के शुरू में मोहन बागान के मुख्य कोच का पद संभाला था.

वी पी सुहेर ने हालांकि दूसरे मिनट में ही नॉर्थईस्ट को बढ़त दिलाकर फेरांडो की पेशानी पर बल ला दिये थे. लिस्टन कोलासो ने 45वें मिनट में मोहन बागान को बराबरी दिलायी जबकि बोमोस ने 53वें और 76वें मिनट में गोल किये. नॉर्थईस्ट के लिये मशूर शरीफ ने 87वें मिनट में दूसरा गोल दागा.

बम्बोलिम: एससी ईस्ट बंगाल का जीत के लिये इंतजार लंबा होता जा रहा है और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में अब हैदराबाद एफसी के खिलाफ उसका मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.

हैदराबाद अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया जो छह मैचों से अपराजेय है.

वहीं ईस्ट बंगाल आठ मैचों से जीत दर्ज नहीं कर सका है. उसके लिये आमिर देरविसेविच ने 20वें मिनट में गोल किया लेकिन बार्थोलोमू ओगबेचे ने 35वें मिनट में हैदराबाद के लिये बराबरी का गोल दाग दिया.

ये भी पढ़ें- एटीके मोहन बागान ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 3-2 से हराया

इससे पहले ह्यूगो बोमोस के दो गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 3-2 से हराकर जीत की राह पकड़ी.

इस तरह से जुआन फेरांडो ने कोच पद संभालते ही मोहन बागान को जीत दिलायी. फेरांडो ने एफसी गोवा को छोड़कर इस सप्ताह के शुरू में मोहन बागान के मुख्य कोच का पद संभाला था.

वी पी सुहेर ने हालांकि दूसरे मिनट में ही नॉर्थईस्ट को बढ़त दिलाकर फेरांडो की पेशानी पर बल ला दिये थे. लिस्टन कोलासो ने 45वें मिनट में मोहन बागान को बराबरी दिलायी जबकि बोमोस ने 53वें और 76वें मिनट में गोल किये. नॉर्थईस्ट के लिये मशूर शरीफ ने 87वें मिनट में दूसरा गोल दागा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.