गोवा : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने छठे मैच में भी नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी का अजेयक्रम जारी है. नॉर्थईस्ट ने रविवार को तिलक मैदान में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया.
इस ड्रॉ के बाद नॉर्थईस्ट छह मैचों में 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. टीम के खाते में दो जीत और चार ड्रॉ है. चेन्नइयन पांच मैचों में पांच अंकों के साथ आठवें नंबर पर है. चेन्नइयन के खाते में एक जीत, दो हार और दो ड्रॉ है.
ये भी पढ़े- पाओलो रॉसी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हजारों लोग
-
FULL-TIME | #NEUCFC@NEUtdFC and @ChennaiyinFC walk away with a point each after a tightly-contested encounter at the Tilak Maidan Stadium. #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/HARHarPC8W
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">FULL-TIME | #NEUCFC@NEUtdFC and @ChennaiyinFC walk away with a point each after a tightly-contested encounter at the Tilak Maidan Stadium. #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/HARHarPC8W
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 13, 2020FULL-TIME | #NEUCFC@NEUtdFC and @ChennaiyinFC walk away with a point each after a tightly-contested encounter at the Tilak Maidan Stadium. #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/HARHarPC8W
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 13, 2020
चेन्नइयन ने पहले मिनट से ही हमला करना शुरू कर दिया. लालियांजुआला चांगते बॉल लेकर बॉक्स के अंदर घुसे ही थे कि नॉर्थईस्ट के गुरमीत ने इसे दूर धकेल दिया. चेन्नइयन के शुरूआती हमले के बाद हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट भी अपने लय में लौटने लगी.
इसी क्रम में नॉर्थईस्ट ने 14वें और 17वें मिनट में लगातार दो प्रयास किए और दोनों ही प्रयास में उसे सफलता हाथ नहीं लगी. 26वें मिनट में नॉर्थईस्ट के बेंजामिन लाम्बोट दूसरी बार हेडर के जरिए बॉल को गोलपोस्ट में डालने का मौका गंवा बैठे.
चेन्नइयन और नॉर्थईस्ट ने 30वें मिनट तक एक-दूसरे के खिलाफ अपना प्रतिस्पर्धात्मक खेल बरकरार रखा, लेकिन दोनों की डिफेंस काफी मजबूत दिखाई दे रहा था और वे डिफेंस के मामले में टॉप पर थे. 36वें मिनट में लुइस मचाडो को मैच का पहला येलो कार्ड दिखाया गया.
दो मिनट बाद ही हाईलैंडर्स के डायलन फॉक्स का शॉट ऊपर से निकल गया जबकि अगले मिनट में ही चेन्नइयन के इडविन वॉनस्पॉल भी चेन्नइयन को बढ़त दिलाने से चूक गए और इस तरह पहला हाफ गोलरहित रहा.
दूसरे हाफ के शुरू होते ही हाईलैंडर्स के इद्रिसा सिल्ला ने बॉक्स के बाहर से एक शानदार शॉट लगाया, जोकि क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया. 56वें मिनट में मैच का पहला बदलाव हुआ और नॉथईस्ट ने सुहैर वी की जगह मिडफील्डर रोचरजेला को मैदान पर बुलाया.
चार मिनट बाद चेन्नइयन के चांगते का एक और शॉट ऊपर से निकल गया. इसके बाद नॉर्थईस्ट ने मैच में अपना दूसरा बदलाव करते हुए मचाडो की जगह क्वेसी अपियाह को बुलाया.
-
HALF-TIME | #NEUCFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Goalless between the two sides as we head into the break.#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/h6qiy9Ta92
">HALF-TIME | #NEUCFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 13, 2020
Goalless between the two sides as we head into the break.#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/h6qiy9Ta92HALF-TIME | #NEUCFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 13, 2020
Goalless between the two sides as we head into the break.#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/h6qiy9Ta92
66वें मिनट में ऐसा लगा कि चेन्नइयन ने अपना खाता खोल लिया है क्योंकि सिल्ला के पास मैच में अब तक का सबसे मौका हाथ आया. लेकिन रोचरजेला के पास पर सिल्ला गोल करने के बेहद करीब पहुंचकर चेन्नइयन का खाता नहीं खोल पाए. 79वें मिनट में नॉर्थईस्ट ने दो बदलाव किए जबकि अगले मिनट में ही उसके डिफेंडर लाम्बोट को येलो कार्ड दिखाया गया.
नॉर्थईस्ट के बाद चेन्नइयन ने भी 82वें मिनट में लगातार दो बदलाव किए. इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर गया, जहां दोनों ही टीमों को गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटना पड़ा.