ETV Bharat / sports

ISL 7 : वापसी को बेताब हैदराबाद, केरला की नजरें पहली जीत पर - आईएसएल 7

आईएसएल के मौजूदा सत्र में केरला ब्लास्टर्स और हैदराबाद एफसी ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं. अंक तालिका में हैदराबाद सातवें नंबर पर है और उसके केरल से छह अंक ज्यादा है.

Kerala Blasters
Kerala Blasters
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 9:10 AM IST

बेम्बोलिम (गोवा) : केरला ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को यहां जीएमसी स्टेडियम में जब हैदराबाद एफसी का सामना करेगा तो उसकी कोशिश सातवें सत्र की पहली जीत दर्ज करने पर होगी.

मौजूदा सत्र में दोनों टीमों ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं. अंक तालिका में हैदराबाद सातवें नंबर पर है और उसके केरल से छह अंक ज्यादा है. केरल को अब तक तीन हार भी मिली है जबकि हैदराबाद को अपने पिछले मैच में मुम्बई सिटी से हार का सामना करना पड़ा था, जहां उसका अजेयक्रम थम गया था.

Kerala Blasters
केरला ब्लास्टर्स

केरल की टीम रक्षापंक्ति के साथ आक्रमण करने के मामले में भी कमजोर रही है. कोच किबु विकुना को उम्मीद है कि उनकी टीम सुधार करेगी, लेकिन उन्हें पता है कि हैदराबाद के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला आसान नहीं होगा.

विकुना ने कहा, "हर मैच मुश्किल है. हैदराबाद की टीम अपने पिछले मैच (मुम्बई सिटी) में अच्छा खेले के बाद भी हार गयी. ऐसे में यह मुश्किल मैच होने वाला है, लेकिन हम अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं. हम सुधार कर रहे हैं और कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि हम अच्छा मैच खेलेंगे."

हैदराबाद एफसी
हैदराबाद एफसी

हैदराबाद की टीम केरला की डिफेंस में सेंध लगाना चाहेगी क्योंकि इस सत्र में केरला का डिफेंस सबसे खराब चल रहा है. लेकिन कोच मैनुएल मारक्वेज की टीम हैदराबाद भी डिफेंस में संघर्ष कर रही है.

टीम ने अब तक छह गोल खाए हैं और इनमें से उसने पांच गोल पिछले तीन मैच में खाएं हैं. मारक्वेज ने कहा, "उनके (केरला) पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि वे हमसे ज्यादा अंक के हकदार हों. उनके पास गोलकीपर से लेकर फॉरवर्ड तक सभी शानदार खिलाड़ी हैं और कोच (विकुना) ने पिछले सत्र में आई-लीग जीता था. निश्चित रूप से यह बराबरी का मुकाबला होगा. देखते हैं क्या होता है."

बेम्बोलिम (गोवा) : केरला ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को यहां जीएमसी स्टेडियम में जब हैदराबाद एफसी का सामना करेगा तो उसकी कोशिश सातवें सत्र की पहली जीत दर्ज करने पर होगी.

मौजूदा सत्र में दोनों टीमों ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं. अंक तालिका में हैदराबाद सातवें नंबर पर है और उसके केरल से छह अंक ज्यादा है. केरल को अब तक तीन हार भी मिली है जबकि हैदराबाद को अपने पिछले मैच में मुम्बई सिटी से हार का सामना करना पड़ा था, जहां उसका अजेयक्रम थम गया था.

Kerala Blasters
केरला ब्लास्टर्स

केरल की टीम रक्षापंक्ति के साथ आक्रमण करने के मामले में भी कमजोर रही है. कोच किबु विकुना को उम्मीद है कि उनकी टीम सुधार करेगी, लेकिन उन्हें पता है कि हैदराबाद के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला आसान नहीं होगा.

विकुना ने कहा, "हर मैच मुश्किल है. हैदराबाद की टीम अपने पिछले मैच (मुम्बई सिटी) में अच्छा खेले के बाद भी हार गयी. ऐसे में यह मुश्किल मैच होने वाला है, लेकिन हम अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं. हम सुधार कर रहे हैं और कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि हम अच्छा मैच खेलेंगे."

हैदराबाद एफसी
हैदराबाद एफसी

हैदराबाद की टीम केरला की डिफेंस में सेंध लगाना चाहेगी क्योंकि इस सत्र में केरला का डिफेंस सबसे खराब चल रहा है. लेकिन कोच मैनुएल मारक्वेज की टीम हैदराबाद भी डिफेंस में संघर्ष कर रही है.

टीम ने अब तक छह गोल खाए हैं और इनमें से उसने पांच गोल पिछले तीन मैच में खाएं हैं. मारक्वेज ने कहा, "उनके (केरला) पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि वे हमसे ज्यादा अंक के हकदार हों. उनके पास गोलकीपर से लेकर फॉरवर्ड तक सभी शानदार खिलाड़ी हैं और कोच (विकुना) ने पिछले सत्र में आई-लीग जीता था. निश्चित रूप से यह बराबरी का मुकाबला होगा. देखते हैं क्या होता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.