बोम्बोलिम (गोवा): जमशेदपुर एफसी ने जीत की पटरी पर लौटते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में सोमवार को यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी को 1-0 से हरा दिया. जमशेदपुर के लिए यह विजयी गोल मोहम्मद मोबाशिर रहमान ने किया. जमशेदपुर की 15 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह 18 अंकों के साथ तालिका में आठवें से छठे नंबर पर पहुंच गई है. टीम की पिछले पांच मैचों के बाद यह पहली जीत है.
-
FULL-TIME | #OFCJFC @JamshedpurFC snap their 5⃣-match winless run after a narrow victory!#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/Jas9HYTU2v
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">FULL-TIME | #OFCJFC @JamshedpurFC snap their 5⃣-match winless run after a narrow victory!#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/Jas9HYTU2v
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 1, 2021FULL-TIME | #OFCJFC @JamshedpurFC snap their 5⃣-match winless run after a narrow victory!#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/Jas9HYTU2v
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 1, 2021
ओडिशा को 14 मैचों में आठवीं शिकस्त झेलनी पड़ी है. टीम आठ अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है. उसके खाते में एक जीत और पांच ड्रॉ है.
दोनों टीमें इस मैच में दो-दो बदलाव के साथ उतरी. पहले 20 मिनट तक दोनों टीमों ने कुछ मौके जरूर बनाए, लेकिन वे इन मौकों को भुना नहीं पाई. जमशेदपुर को 24वें मिनट में ही पहला बदलाव करना पड़ा. टीम ने लालडिनलियाना की जगह रिकी को मैदान पर बुलाया.
31वें मिनट में जमशेदपुर के निक अपनी टीम का खाता खोलने के बेहद करीब थे. निक ने बॉक्स के पास एक शानदार शॉट लगाया, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी और उनका यह शॉट आफ टारगेट रह गया.
ऐसा लग रहा था कि पहले हाफ में दोनों टीमें अपना खाता नहीं खोल पाएगी लेकिन जमशेदपुर ने 41वें मिनट में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम के लिए यह गोल मोहम्मद मोबाशिर ने लेफ्ट कार्नर से किया.
-
Flashed wide by @choudharyfar8 ↗️#ISLMoments #OFCJFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/QGF2P4sYsN
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Flashed wide by @choudharyfar8 ↗️#ISLMoments #OFCJFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/QGF2P4sYsN
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 1, 2021Flashed wide by @choudharyfar8 ↗️#ISLMoments #OFCJFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/QGF2P4sYsN
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 1, 2021
गोल खाने के कुछ देर बार ही ओडिशा के कप्तान स्टीवन टेलर को येलो कार्ड दिखाया गया. जमशेदपुर ने इसके बाद एक गोल की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की.
दूसरा हाफ ओडिशा के डिएगो मौरिसियो के लिए अहम होने वाला था क्योंकि इस सीजन में दूसरे हाफ में ओडिशा के नौ गोलों में मौरिसियो ने पांच गोल दागे हैं लेकिन ओडिशा के मुकाबले जमशेदपुर ही ज्यादा आक्रमण कर रही थी. 62वें मिनट में ओडिशा ने अपना पहला बदलाव किया. ब्रैडन इनमैन की जगह शुभम सारंगी मैदान पर उतरे.
72वें मिनट में जमशेदपुर अपनी लीड को डबल करने के करीब थी. फारूख चौधरी ने नेरिजुस व्लास्किस से मिले पास पर बॉक्स के सेंटर से एक बेहतरीन शॉट लगाया लेकिन ओडिशा के गोलकीपर अर्शदीप ने इसे शानदार सेव करते हुए अपनी टीम को दूसरा गोल खाने से बचा लिया.
VIDEO: ईटीवी भारत की खास पेशकश 'फुटबॉल कॉर्नर' के जरिए जानिए ISL के बीते हफ्ते की पूरी दास्तान
दो मिनट बाद ही जमशेदपुर ने बड़ा बदलाव किया. मैन आफ स्टील ने अपने स्कोरर मोबाशिर को बाहर भेजकर एटर मोनरो को अंदर बुलाया. 80वें मिनट में स्टीफन एजे का हेडर से लगाया गया शॉट वाइड रह गया जबकि तीन मिनट बाद ही मौरिसियो कार्नर पर गोल दागने से चूक गए.
-
The Super Eagle, Eze guarding the defence well! 🛡️#OFCJFC #JamKeKhelo pic.twitter.com/8x1hllJt0O
— Jamshedpur FC (@JamshedpurFC) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Super Eagle, Eze guarding the defence well! 🛡️#OFCJFC #JamKeKhelo pic.twitter.com/8x1hllJt0O
— Jamshedpur FC (@JamshedpurFC) February 1, 2021The Super Eagle, Eze guarding the defence well! 🛡️#OFCJFC #JamKeKhelo pic.twitter.com/8x1hllJt0O
— Jamshedpur FC (@JamshedpurFC) February 1, 2021
88वें मिनट में ओडिशा को फ्रीकिक मिला और पॉल आर इस पर शॉट लेने आए लेकिन पॉल इस पर गोल करने से चूक गए और उनका शॉट सीधे गोलकीपर के हाथों में जा समाया. इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चल गया, जहां जमशेदपुर ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए सीजन की चौथी अपने नाम कर ली.