ETV Bharat / sports

ISL 7 : एफसी गोवा के रीडीम तलांग एक अतिरिक्त मैच के लिए निलंबित - रीडीम तलांग in आईएसएल 7

एफसी गोवा के खिलाड़ी रीडीम तलांग को मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके खतरनाक फाउल प्ले के लिए रेड कार्ड दिखाया गया था और एआईएफफए ने बाद में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

Redeem Tlang
Redeem Tlang
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने एफसी गोवा के खिलाड़ी रीडीम तलांग को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में एक अतिरिक्त मैच के लिए निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़े- बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग में मेसी को फिर विश्राम दिया


तलांग को शनिवार को मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके खतरनाक फाउल प्ले के लिए रेड कार्ड दिखाया गया था और एआईएफफए ने बाद में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

Redeem Tlang, FC Goa, ISL 7
रीडीम तलांग

तलांग को 25 नवंबर को हुए मैच में मुंबई सिटी एफसी के हर्नान संताना को जूते से गिराने के लिए सीधे लाल कार्ड दिखा दिया गया था और इसे एआईएफएफ संस्था को रैफर किया गया था.

आईएसएल ने बुधवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, " खिलाड़ी को जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस पर फैसला सुनाते हुए एआईएफएफ ने तलांग को जानबूझकर प्रतिद्वंद्वी को चोट पहुंचाने का दोषी पाया."

लीग ने कहा, "खिलाड़ी ने अपने जवाब में माफी मांग ली है, लेकिन जब विरोधी खिलाड़ी दर्द में था, तो उस समय उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी."

Redeem Tlang, FC Goa, ISL 7
रीडीम तलांग

समिति ने पाया कि 25 वर्षीय तलांग का व्यवहार पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना था.

मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मिले रेड कार्ड के बाद तलांग नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नहीं खेल पाए थे.

अब एआईएफएफ द्वारा एक मैच का और प्रतिबंध लगने के बाद वह छह दिसंबर को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.

एफसी गोवा को सातवें सीजन में तीन मैचों में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. गोवा लीग में दो ड्रॉ और एक हार के साथ दो अंक लेकर सातवें नंबर पर है.

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने एफसी गोवा के खिलाड़ी रीडीम तलांग को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में एक अतिरिक्त मैच के लिए निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़े- बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग में मेसी को फिर विश्राम दिया


तलांग को शनिवार को मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके खतरनाक फाउल प्ले के लिए रेड कार्ड दिखाया गया था और एआईएफफए ने बाद में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

Redeem Tlang, FC Goa, ISL 7
रीडीम तलांग

तलांग को 25 नवंबर को हुए मैच में मुंबई सिटी एफसी के हर्नान संताना को जूते से गिराने के लिए सीधे लाल कार्ड दिखा दिया गया था और इसे एआईएफएफ संस्था को रैफर किया गया था.

आईएसएल ने बुधवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, " खिलाड़ी को जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस पर फैसला सुनाते हुए एआईएफएफ ने तलांग को जानबूझकर प्रतिद्वंद्वी को चोट पहुंचाने का दोषी पाया."

लीग ने कहा, "खिलाड़ी ने अपने जवाब में माफी मांग ली है, लेकिन जब विरोधी खिलाड़ी दर्द में था, तो उस समय उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी."

Redeem Tlang, FC Goa, ISL 7
रीडीम तलांग

समिति ने पाया कि 25 वर्षीय तलांग का व्यवहार पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना था.

मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मिले रेड कार्ड के बाद तलांग नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नहीं खेल पाए थे.

अब एआईएफएफ द्वारा एक मैच का और प्रतिबंध लगने के बाद वह छह दिसंबर को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.

एफसी गोवा को सातवें सीजन में तीन मैचों में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. गोवा लीग में दो ड्रॉ और एक हार के साथ दो अंक लेकर सातवें नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.