ETV Bharat / sports

VIDEO: ईटीवी भारत की खास पेशकश 'फुटबॉल कॉर्नर' के जरिए जानिए ISL के बीते हफ्ते की पूरी दास्तान - जमशेदपुर एफसी

फुटबॉल कॉर्नर में देखिए पिछले हफ्ते पर एक डिटेल्ड रिपोर्ट साथ ही जानिए प्वाइंट्स के टेबल से लेकर टॉप स्कोरर तक पर एक खास अपडेट.

ISL 7: ETV BHARAT SPECIAL WEeKLY WRAP, Football corner
ISL 7: ETV BHARAT SPECIAL WEeKLY WRAP, Football corner
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:06 PM IST

हैदराबाद: ईटीवी भारत की खास पेशकश 'फुटबॉल कॉर्नर' में आज देखिए बीते हफ्ते की डिटेल जिसमें वीकली रैप के माध्यम से बताई गई है ISL की पूरी कहानी.

देखिए वीडियो

सोमवार 18 जनवरी 2021 को खेले गए मुकाबले में 10 खिलाड़ियों वाली एससी ईस्ट बंगाल ने दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया. हालांकि इस बीच इस्ट बंगाल के एक खिलाड़ी को एक रेड कार्ड मिला.

मंगलवार को कप्तान कोल एलेक्सजेंडर ने अगर 51वें मिनट में अगर गोल नहीं किया होता तो ओडिशा एफसी को हैदराबाद एफसी के सामने अपनी आठवीं हार झेलनी पड़ती. लेकिन उनके गोल के कारण ओडिशा ने 1-1 का ड्रॉ खेलकर हैदराबाद को अंक बांटने पर मजबूर किया.

बुधवार को केरला ब्लास्टर्स ने अपने 20 साल के फारवर्ड राहुल केपी द्वारा इंजरी टाइम में किए गए बेहतरीन गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की.

गुरूवार को खेले गए सब्स्टीट्यूट डेविड विलियम्स के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हरा दिया.

शुक्रवार को इस्ट बंगाल और मुंबई सिटी का आमना सामना हुआ जहां टेबल टॉपर मुंबई सिटी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एससी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हरा दिया.

शनिवार को अपने युवा स्टार राहुल केपी द्वारा किए गए गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स ने अपने 13वें दौर के मुकाबले में एफसी गोवा को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया.

वहीं हफ्ते के आखिर में जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपना अजेयक्रम बरकरार रखा है और दिन के दसरे मुकाबले में आखिरी मिनटों में किए गए गोल की मदद से पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी ने ओडिशा एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

हैदराबाद: ईटीवी भारत की खास पेशकश 'फुटबॉल कॉर्नर' में आज देखिए बीते हफ्ते की डिटेल जिसमें वीकली रैप के माध्यम से बताई गई है ISL की पूरी कहानी.

देखिए वीडियो

सोमवार 18 जनवरी 2021 को खेले गए मुकाबले में 10 खिलाड़ियों वाली एससी ईस्ट बंगाल ने दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया. हालांकि इस बीच इस्ट बंगाल के एक खिलाड़ी को एक रेड कार्ड मिला.

मंगलवार को कप्तान कोल एलेक्सजेंडर ने अगर 51वें मिनट में अगर गोल नहीं किया होता तो ओडिशा एफसी को हैदराबाद एफसी के सामने अपनी आठवीं हार झेलनी पड़ती. लेकिन उनके गोल के कारण ओडिशा ने 1-1 का ड्रॉ खेलकर हैदराबाद को अंक बांटने पर मजबूर किया.

बुधवार को केरला ब्लास्टर्स ने अपने 20 साल के फारवर्ड राहुल केपी द्वारा इंजरी टाइम में किए गए बेहतरीन गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की.

गुरूवार को खेले गए सब्स्टीट्यूट डेविड विलियम्स के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हरा दिया.

शुक्रवार को इस्ट बंगाल और मुंबई सिटी का आमना सामना हुआ जहां टेबल टॉपर मुंबई सिटी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एससी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हरा दिया.

शनिवार को अपने युवा स्टार राहुल केपी द्वारा किए गए गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स ने अपने 13वें दौर के मुकाबले में एफसी गोवा को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया.

वहीं हफ्ते के आखिर में जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपना अजेयक्रम बरकरार रखा है और दिन के दसरे मुकाबले में आखिरी मिनटों में किए गए गोल की मदद से पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी ने ओडिशा एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.