बोम्बोलिम (गोवा): हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के राउंड-2 मुकाबले मंगलवार से खेले जाएंगे और बुधवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी का सामना ओडिशा एफसी होगा और दोनों ही टीमें इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेंगी. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में अपने स्तर के साथ न्याय नहीं किया है और यही कारण है कि वे आज नीचे से चार टीमें में शामिल हैं.
ओडिशा जहां 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है वहीं चेन्नइयन 11 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. कुछ दिन पहले ही दोनों की आपस में भिड़ंत हुई थी और वह मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ था.
-
Recharging for the midweek bout against Odisha 💪🏽#AllInForChennaiyin #OFCCFC pic.twitter.com/C2Oqt0BBc7
— Chennaiyin FC 🏆🏆 (@ChennaiyinFC) January 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Recharging for the midweek bout against Odisha 💪🏽#AllInForChennaiyin #OFCCFC pic.twitter.com/C2Oqt0BBc7
— Chennaiyin FC 🏆🏆 (@ChennaiyinFC) January 12, 2021Recharging for the midweek bout against Odisha 💪🏽#AllInForChennaiyin #OFCCFC pic.twitter.com/C2Oqt0BBc7
— Chennaiyin FC 🏆🏆 (@ChennaiyinFC) January 12, 2021
ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर ने बीते गोलरहित मुकाबले को लेकर कहा कि चार दिनों के भीतर दूसरी बार भिड़ना अच्छा भी है और बुरा भी. इसे अपने स्तर पर लिया जा सकता है. बॉक्सटर ने कहा, "यह उसी तरह है जैसे आप किसी आधे भरे ग्लास को आधा भरा या आधा खाली कहें. जो स्थिति है वह दोनों टीमों के लिए है और हम इसी सकारात्मक रूप से लेते हुए मुकाबले में उतरेंगे."
बॉक्सटर ने हालांकि यह बताने से इंकार किया कि वह चेन्नइयन के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में बदली हुई रणनीति के साथ उतरेंगे या नहीं. बॉक्सटर ने हालांकि इसकी सम्भावना से इंकार भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और ऐसे में वह तत्काल कोई फैसला नहीं ले सकते.
स्मिथ ने पंत के बल्लेबाजी गार्ड से छेड़छाड़ के आरोप पर हैरानी जताई
चेन्नइयन एफसी इस सीजन में गोल नहीं कर पा रही है. उसने इस सीजन में सिर्फ 8 गोल किए हैं और 11 गोल खाए हैं. बीते रविवार को रहीम अली और जाकुब सिल्वेस्टर जैसे खिलाड़ी मौके बनाने के बावजूद गोल नहीं कर सके. चेन्नइयन ने इस सीजन में सभी टीमों की तुलना में सबसे कम गोल किए हैं लेकिन अब वह इस स्थिति से निकलते हुए तीन अंक हासिल करना चाहती है.
-
BOOM 💥#AllInForChennaiyin #OFCCFC pic.twitter.com/r8QXTbrWTN
— Chennaiyin FC 🏆🏆 (@ChennaiyinFC) January 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BOOM 💥#AllInForChennaiyin #OFCCFC pic.twitter.com/r8QXTbrWTN
— Chennaiyin FC 🏆🏆 (@ChennaiyinFC) January 12, 2021BOOM 💥#AllInForChennaiyin #OFCCFC pic.twitter.com/r8QXTbrWTN
— Chennaiyin FC 🏆🏆 (@ChennaiyinFC) January 12, 2021
कोच काबा लाजलो के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है और उन्होंने यह स्वीकार भी किया है. लाजलो ने कहा, "मेरे लिहाज से अभी हमारी सबसे बड़ी समस्या गोल न कर पाना है. हम मौके तो बना रहे हैं लेकिन गोल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में तो हमें मैच जीतने में मुश्किल होगी ही."